मथुरा : मथुरा के नए बस स्टैंड पर गुरुवार को सवारियों को बिठाने के विवाद में रोडवेज की दो अनुबंधित बसों के कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दो लोग घायल हो गए।
घटना में दोनों बसों के चालक और परिचालक आमने-सामने आ गए। एक युवक ने रोडवेज कर्मचारी पर लगातार लात-घूंसे बरसाए। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मारपीट घटना को देख बस स्टैंड पर मौजूद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
मैं लोगों ने बीच बचाव किया लेकिन दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने के लिए उतारू थे। बताया गया कि इस मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। इसके बाद यह मामला स्थानीय थाने तक पहुंच गया।
शहर कोतवाली की चौकी प्रभारी मांगेराम ने बताया कि नए बस स्टैंड पर रोडवेज की दो अनुबंधित बसों के स्टाफ कर्मचारी अजीत,सीताराम, राम, और राकेश में आपस में मारपीट हुई है इस मामले में दोनों ही पक्ष चौकी पर पहुंचे थे लेकिन अभी किसी भी पक्ष के द्वारा कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है प्रार्थना पत्र मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल वीडियो वायरल होने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।