मुरादाबाद : CM योगी से जनता दरबार में मिली 5 साल की वाची को मुरादाबाद के सबसे महंगे स्कूल में एडमिशन मिल चुका है। मंगलवार को वह अपने पैरेंट्स के साथ स्कूल पहुंची तो उसके हाथ में मिठाई का डिब्बा था। स्कूल के गार्ड्स से लेकर स्टाफ तक उसने सभी काे मिठाई ऑफर की। बच्ची एडमिशन के बाद बोली- योगी जी थैंक्यू।

योगी के निर्देश के बाद वाची को आरटीई के तहत मुरादाबाद के CL गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में फ्री एडमिशन मिला है। अब वाची अगले 8 साल तक इस स्कूल में पढ़ाई कर सकेगी। यह स्कूल मुरादाबाद के सबसे महंगे स्कूलों में शुमार है।

स्कूल में नर्सरी की सालाना फीस करीब 2-2.5 लाख रुपए है। पिता का कहना है कि 3 महीने पहले RTE की लॉटरी में बेटी को ये स्कूल आवंटित हुआ था, लेकिन एडमिशन नहीं मिला। इसी समस्या को लेकर वाची के साथ उसके पिता अमित कुमार सीएम के जनता दरबार में पहुंचे थे।

इस तस्वीर में एडमिशन पाने वाली वाची अपने माता-पिता के साथ दिख रही है।

इस तस्वीर में एडमिशन पाने वाली वाची अपने माता-पिता के साथ दिख रही है।

मां का आईस्क्रीम पॉर्लर, पिता पेशे से ड्राइवर

5 साल की वाची परिवार के साथ मुरादाबाद के सिविल लाइंस एरिया की रामगंगा विहार कालोनी में रहती हैं। परिवार में माता-पिता और दादा के साथ ही एक छोटी बहन भी है। बच्ची के पिता अमित कुमार ने बताया कि मैं पेशे से ड्राइवर हूं।

उन्होंने कहा कि मेरी खुद की मिनी मैट्रो है, जिसे मैं शहर में चलाता हूं। मां प्राची ने बताया कि मैं रामगंगा विहार में ही अपना आईस्क्रीम पार्लर चलाती हूं। एक छोटी बेटी आची भी है, जिसकी उम्र करीब 3 साल है। 85 साल के ससुर अमरनाथ भी साथ में रहते हैं।

बच्ची के एडमिशन से पूरा परिवार खुश

वाची का एडमिशन उसके मनचाहे स्कूल में होने से उसका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। वह अपने पैरेंट्स के साथ मुरादाबाद के रामगंगा विहार स्थित सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल पहुंचीं। उसके हाथों में मिठाई का डिब्बा था। वाची ने स्कूल के गार्ड्स और स्टाफ को मिठाई खिलाई। पैरेंट्स ने स्कूल में जाकर बच्ची के एडमिशन की फॉर्मेलिटी पूरी कर दी है। अब वह 2 जुलाई से स्कूल पढ़ने के लिए जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *