वाराणसी : वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर अचानक महिला को हार्ट अटैक आ गया। वह प्लेटफॉर्म पर गिर गई। परिजनों के चिल्लाने पर जीआरपी इंचार्ज हेमंत सिंह पहुंचे और 30 सेकेंड तक सीपीआर दिया। इसके बाद महिला को होश आया।
जीआरपी इंचार्ज ने बताया- महिला को अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से नए फुट ओवरब्रिज से इमरजेंसी मेडिकल रूम में ले जाया गया। डॉक्टर त्रिनेत्र शर्मा ने बताया गया कि महिला को कार्डियो अटैक (हार्टअटैक) आया था। अब वह स्वस्थ है। महिला कंचन देवी झारखंड से काशी विश्वनाथ दर्शन करने पहुंचीं थीं।