उत्तर प्रदेश : यूपी में तूफान मोन्था का असर दिखने लगा है। लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, कानपुर और झांसी में सुबह से ही रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। इसके अलावा गोरखपुर, बाराबंकी, गोंडा, बलिया, भदोही, ललितपुर, आजमगढ़, चित्रकूट और संभल समेत 15 शहरों रिमझिम बारिश का दौर जारी है।

काशी में बारिश से जलभराव हो गया है। बारिश के साथ ही सर्द हवाएं चल रही हैं। इससे ठंड बढ़ गई है। पूर्वांचल के ज्यादातर जिलों में बादल छाए हैं। आज 31 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट है।

काशी और बाराबंकी में बेमौसम बारिश से खेतों में पड़ी धान की फसल पर खराब होने का खतरा मंडराने लगा है। तेज हवा की वजह से कटने को तैयार फसलें गिर गई हैं। हालांकि, गेहूं की बुआई की तैयारी कर रहे किसानों के लिए ये मौसम सही है। बारिश से मिट्टी में पर्याप्त नमी आ चुकी है, जिससे बिना सिंचाई जोताई और बुआई आसान होगी। चना, मसूर, मटर और सरसों की बुआई के लिए भी मौसम अच्छा है।

मौसम विभाग का कहना है कि तूफान का असर 3 दिन यानी 1 नवंबर तक रहेगा। आज और कल पूर्वांचल में भारी बारिश हो सकती है। सुबह-सुबह हुई बारिश की वजह से स्कूल जा रहे बच्चे रेनकोट और छाते लेकर दिखाई दिए। ऑफिस जा रहे लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है।

लखनऊ के मौसम विज्ञानी अतुल सिंह ने बताया-

QuoteImage

बंगाल की खाड़ी में बना दाब तेजी से सक्रिय होकर चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ में बदल चुका है। यह तूफान बुधवार को ओडिशा पहुंच गया था। प्रदेश में आज से तूफान का असर दिख रहा है।QuoteImage

बाराबंकी में स्कूली बच्चे और ऑफिस जाते लोग छाते और रेनकोट के साथ दिखाई दिए।

बाराबंकी में स्कूली बच्चे और ऑफिस जाते लोग छाते और रेनकोट के साथ दिखाई दिए।

अयोध्या में कई जगह जलभराव हो गया। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अयोध्या में कई जगह जलभराव हो गया। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

झांसी में तेज बारिश के बीच बच्चों को गोद में लेकर परिजन स्कूल छोड़ने पहुंचे।

झांसी में तेज बारिश के बीच बच्चों को गोद में लेकर परिजन स्कूल छोड़ने पहुंचे।

वाराणसी में बारिश का दौर जारी है। बरसात ने सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है।

वाराणसी में बारिश का दौर जारी है। बरसात ने सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है।

बाराबंकी में तेज हवा में खेतों में लहलहाती धन की फसल गिर गई। बारिश में भीगने से ये खराब हो सकती है।

बाराबंकी में तेज हवा में खेतों में लहलहाती धन की फसल गिर गई। बारिश में भीगने से ये खराब हो सकती है।

बारिश धान की फसल के लिए नुकसानदायक

बारिश और तेज हवा का असर धान की फसल पर पड़ा है। कहीं धान की फसल कटने को तैयार है तो कहीं कटकर सूखने के लिए खेत में पड़ी है। ऐसे में तेज हवा से खड़ी फसलें कहीं गिर गईं तो कहीं खेत में कटी फसल भीग गई। ऐसे में धान के दाने खराब होने और फफूंद लगने की आशंका है।

वहीं, जिन किसानों ने धान की फसल पहले काट ली है। वो अब गेंहू की बुआई करने की सोच रहे तो ये मौसम सही है। बारिश से मिट्टी में पर्याप्त नमी आ चुकी है, जिससे बिना सिंचाई के जोताई और बुआई आसान हो गई है। इससे अंकुरण अच्छा होगा। चना, मसूर, मटर और सरसों की बुआई के लिए भी अच्छा समय है।

वाराणसी के किसान बोले- धान की कटी फसल भीग गई

वाराणसी में बारिश और तेज हवाओं से धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। मिर्जामुराद के किसान रोहित बिंद ने बताया- खेतों में पानी भर जाने से कटी धान की फसल भीग गई। इससे दाना खराब हो जाएगा। धान की दराई कराने पर चावल टूट चाएंगे। उन्होंने कहा- 10 बिस्वा में धान की बुआई की थी। फसल पूरी कट चुकी थी। सब भीग गई।

झांसी में 3 घंटे झमाझम बारिश, छातों-रेनकोट में सिमटे लोग

झांसी में झमाझम बारिश हो रही है। लगातार 3 घंटे बारिश होने से ठंडक बढ़ गई है। सुबह स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। कोई छाता लगाकर तो कोई रेनकोट पहनकर घर से निकला। छोटे-छोटे मासूम बच्चों को माता-पिता गोद में उठाकर स्कूल तक ले जाते दिखे। बारिश की वजह से पक कर तैयार हुई फसलें चाैपट हो गई। धान और मूंगफली की फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *