दैनिक उजाला, वाराणसी : वाराणसी के 128 साल के योग गुरु स्वामी शिवानंद बाबा का 3 मई की देर रात निधन हो गया। वह पिछले तीन दिनों से BHU के जेट्रिक वार्ड में एडमिट थे। शनिवार रात 8.45 बजे अंतिम सांस ली। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। वहीं शिवानंद बाबा के निधन पर PM मोदी और CM योगी ने दुख जताया।

पार्षद अक्षयवर सिंह ने बताया- बाबा शिवानंद के अनुयायी विदेश तक हैं। सभी को सूचना दे दी गई है। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए दुर्गाकुंड स्थित उनके आश्रम में रखा गया है। सोमवार को मणिकर्णिका घाट पर राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा।

वहीं CM योगी ने अपने X अकाउंट पर लिखा- योग के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान देने वाले काशी के प्रख्यात योग गुरु ‘पद्म श्री’ स्वामी शिवानंद जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

आपकी साधना एवं योगमय जीवन संपूर्ण समाज के लिए महान प्रेरणा है। आपने अपना पूरा जीवन योग के विस्तार में समर्पित कर दिया।बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

रविवार को दुर्गाकुंड आश्रम में शिवानंद बाबा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे लोग।

रविवार को दुर्गाकुंड आश्रम में शिवानंद बाबा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे लोग।

3 साल पहले शिवानंद बाबा पद्मश्री से सम्मानित

तीन साल पहले 21 मार्च 2022 को उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। प्रयागराज महाकुंभ में शिवानंद बाबा का कैंप लगा था। उन्होंने कुंभ में पहुंचकर स्नान भी किया था। शिवानंद बाबा के आधार कार्ड पर जन्मतिथि 8 अगस्त 1896 दर्ज है। उनका जन्म बंगाल के श्रीहट्टी जिले में हुआ था। भूख की वजह से उनके माता-पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद से बाबा आधा पेट भोजन ही करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *