दैनिक उजाला, लखनऊ : यूपी के मौसम में उलटफेर का सिलसिला जारी है। अयोध्या, गोरखपुर, सुल्तानपुर, कुशीनगर और संत कबीरनगर में ओले गिरे हैं। कुशीनगर में तो सड़क पर सफेद चादर बिछ गई। वहीं, संत कबीरनगर में मटर के दाने से बड़े-बड़े ओले गिरे हैं। लखनऊ, बस्ती और गोंडा में तेज हवाओं के साथ सुबह जोरदार बारिश हुई।
बाराबंकी, बहराइच समेत 10 शहरों में बादल छाए हुए हैं। सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
BHU के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मौसम में बदलाव आया है। अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
रविवार की बात करें तो वाराणसी सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, अयोध्या सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया।
ओलावृष्टि की तस्वीरें-

कुशीनगर में तो सड़क पर सफेद चादर बिछ गई।

संत कबीरनगर में मटर के दाने से बड़े-बड़े ओले गिरे हैं।

सुल्तानपुर में भी बारिश के साथ ओले गिरे।

अयोध्या में सुबह तेज बारिश हुई। ओले भी गिरे।
सीएम योगी बोले- अफसर प्रभावित इलाकों में दौरा करें
सीएम योगी ने अफसरों को राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कहा- अफसर प्रभावित इलाकों में दौरा करें और लोगों की मदद करें। नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।