दैनिक उजाला डेस्क : दुनिया में मां होती है जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर गुजर जाने का हौसला रखती है। मजबूरियों में भी मां अपने बच्चों पर संकट के बादल नहीं आने देती। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं। ई-रिक्शा चलाती एक महिला की गोद में कुछ माह का मासून नजर आ रहा। इस मां ने एक हाथ से मासूम को पकड़ा है तो दूसरे हाथ से ई-रिक्शे का हैंडल थाम रखा है।
यह वीडियो 17 सेकंड का है। इसमें हम देख सकते हैं कि महिला एक हाथ से ई-रिक्शा का हैंडल थामे है और दूसरे हाथ से एक बच्चे को संभाले हुए हैं। जी हां, उसने अपने पैरों और हाथों के बीच मासूम को लिटाया हुआ है। शायद वह सो रहा है। जब रिक्शा में सवारियां बैठ जाती हैं तो महिला एक हाथ से ही ई-रिक्शा को चलाने लगती है। मां के प्यार और जिंदगी के इस कड़वे सच को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट के पर वायरल हो गया है। तमाम लोग इस क्लिप को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं।

वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा कि महिला को सरकार से मदद मिलनी चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि दुनिया की हर एक मां को सलाम। वहीं किसी अन्य ने लिखा- मां की जगह इस दुनिया में कोई भी नहीं ले सकता। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब मां के ऐसे रूप को देखकर लोग भावुक हुए हों। कई ऐसे वीडियो सामने आते रहे हैं जिसमें मां ने अपने बच्चे की जान बचाने के लिए खुद को जोखिम में डाल दिया या अपनी जान दे दी।

भारत की यह तस्वीर ट्विटर पर
‘खामोश कलम’ (@khamosh_kalam) नाम के हैंडल से पोस्ट की गई, जिसे देखने के बाद तमाम आंखें नम हो गईं। पांच जुलाई को यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया – हालातों की जलती धूप में, वो हवा सर्द बन जाती है।