दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : महाकुंभ का 21वां दिन है। दोपहर 12 बजे तक 88.83 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 34.49 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
भीड़ और सुरक्षा की निगरानी हेलिकॉप्टर से की जा रही है। बसंत पंचमी स्नान को देखते हुए 2 से 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। VVIP पास रद्द है।
मेले में पुलिस और साधु की झड़प का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पुलिस साधुओं की गाड़ी बैरियर पर रोक रही है, लेकिन वे जबर्दस्ती अंदर घुसना चाह रहे हैं। एक साधु बैरिकेड्स गिरा दिया इसके बाद उसकी पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हुई।

श्रद्धालुओं से भरी ये रोड परेड ग्राउंड सेक्टर-2 की है। श्रद्धालु मेले से प्रयागराज जंक्शन, रामबाग, सूबेदारगंज और प्रयाग स्टेशन के लिए लौट रहे हैं।

महाकुंभ में आज गाड़ी की एंट्री को लेकर साधु की पुलिस से झड़प हो गई।
4 फरवरी तक नई गाइडलाइन
- आज से 4 फरवरी तक श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के बाहर पार्किंग में खड़े करने होंगे।
- पार्किंग से वे शटल बस या पैदल घाटों तक पहुंच सकेंगे।
- बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
- सभी रेलवे स्टेशनों पर वन-वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। एक साइड से श्रद्धालु आएंगे तो दूसरी साइड से निकासी होगी।