दैनिक उजाला, प्रयागराज : रविवार की छुट्टी होने से महाकुंभ में खचाखच भीड़ है। प्रशासन के मुताबिक, अब तक मेला क्षेत्र में 1 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अभी भी करीब 20 लाख लोग संगम क्षेत्र में हैं।
वहीं, IITian बाबा उर्फ अभय सिंह के दो वीडियो सामने आए हैं। एक में वह कार में अगली सीट पर बैठे दिखे। एक व्यक्ति ने उनका वीडियो बनाते हुए कहा- बाबा को बिग बॉस में जाना चाहिए। इस पर अभय सिंह हंसने लगते हैं। दूसरा वीडियो उनके भावुक होने का है। इसमें बहन और दोस्तों की बात करते हुए वह फफक-फफक कर रोने लगे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी संगम में डुबकी लगाई। पीलीभीत के भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद निर्मल अखाड़े के महामंडलेश्वर बनाए गए। उनका पट्टाभिषेक हुआ। वहीं, श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा में आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज ने अलग-अलग राज्यों के 9 महामंडलेश्वर का पट्टाभिषेक किया।
पुलिस लगातार श्रद्धालुओं से दूसरों घाटों में स्नान करने की अपील कर रही है। लेटे हनुमान मंदिर के बाहर करीब 1 लाख श्रद्धालु लाइन में लगे हैं।
एक्टर रेमो डिसूजा भी चुपचाप महाकुंभ पहुंचे। चेहरा ढककर पत्नी के साथ कुंभ का भ्रमण किया। संगम में डुबकी लगाई। नाव की सवारी की। पक्षियों को दाना खिलाया। सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम है। वह 5 घंटे प्रयागराज में रहेंगे।
महाकुंभ से जुड़ी 3 तस्वीरें
महाकुंभ में पीलीभीत के भाजपा विधायक को महामंडलेश्वर की पदवी दी गई।
रविवार की छुट्टी के चलते महाकुंभ में खचाखच भीड़ है। सभी एंट्री पॉइंट पर जाम लगा है।
महाकुंभ में गणतंत्र दिवस पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बालकदास महाराज के साथ तिरंगा फहराया।
IIT बाबा का रोते हुए वीडियो सामने आया
IIT बाबा का एक भावुक वीडियो सामने आया है। इसमें वह कह रहे हैं कि उन्हें आईआईटी बाबा का टैग पसंद नहीं। उन्हें पॉपुलैरिटी नहीं चाहिए। अभय सिंह अपनी पहले वाली स्थित में जाना चाहते हैं, जहां उन्हें कोई नहीं जानता था। अब बाबा की कहानी बंद होनी चाहिए। अभय ने कहा- जिस मोह माया को छोड़कर मैं आया था। आज आईआईटी मेरे नाम के साथ लोग जोड़ रहे हैं।
अभय ने कहा कि मैं फेमस होने से पहले भी प्रयागराज में था। अपने एक अन्य दोस्त के कहीं भी बैठकर बातचीत करता था। हालांकि, अब फेमस होने के बाद मेरे लिए यह सब मुश्किल हो गया।
अभय ने कहा कि मुझे कितनी भी गालियां दो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जब कोई मेरे मकसद को लेकर सवाल उठाता है तो तकलीफ होती है। मैं कुछ भी नहीं हूं। मैं तो सिर्फ अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं। इस दौरान बहन और दोस्तों की बात करते हुए अभय सिंह फफक-फफक कर रोने लगे।
अभय ने कहा, बहन प्रेग्नेंट थी। उसे बहुत ही तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसी दौरान मां के साथ पिता के व्यवहार पर अपना दर्द बयां किया। अभय ने कहा कि जब मुझे कोई नहीं जानता था। तब भी मैं ऐसे ही रोता था।