दैनिक उजाला, प्रयागराज : महाकुंभ का 14वां दिन है। रविवार की छुट्‌टी होने के चलते महाकुंभ में खचाखच भीड़ है। संगम पर बिल्कुल जगह नहीं है। प्रशासन के मुताबिक, सुबह 10 बजे तक मेला क्षेत्र में 37 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। करीब 20-25 लाख लोग संगम क्षेत्र में हैं।

पुलिस लगातार श्रद्धालुओं से दूसरों घाटों में स्नान करने की अपील कर रही है। प्रयागराज में बाहर से आने वाली सभी गाड़ियों को संगम से 10-12 किमी पहले ही रोक दिया जा रहा है। वहां से ई-रिक्शा और शटल बस से लोग आ रहे हैं, लेकिन यह गाड़ियां भी 5-6 किमी पहले रुक जा रही हैं। यानी, श्रद्धालुओं को 5-6 किमी पैदल चलना पड़ रहा है।

गणतंत्र दिवस के चलते पुलिस ने सुरक्षा भी बढ़ा दी। जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। इस वजह से महाकुंभ में एंट्री के सभी रास्तों पर जाम लगा है।

प्रयागराज जंक्शन से संगम तक गाड़ियां बंद हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन पहुंच रहे लोगों को 10-12 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। महाकुंभ में आज अखिलेश यादव पहुंच रहे हैं। वह संगम में डुबकी लगा सकते हैं। कल गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम है। वह 5 घंटे प्रयागराज में रहेंगे।

महाकुंभ से जुड़ी 3 तस्वीरें

संगम पर इतनी भीड़ है कि डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं को दो-दो घंटे इंतजार करना पड़ रहा है।

संगम पर इतनी भीड़ है कि डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं को दो-दो घंटे इंतजार करना पड़ रहा है।

लेटे हनुमान मंदिर के बाहर जबरदस्त भीड़ है। सुबह 10 बजे करीब 1 लाख श्रद्धालु कतार में नजर आए।

लेटे हनुमान मंदिर के बाहर जबरदस्त भीड़ है। सुबह 10 बजे करीब 1 लाख श्रद्धालु कतार में नजर आए।

रविवार की छुट्‌टी के चलते महाकुंभ में खचाखच भीड़ है। सभी एंट्री पॉइंट पर जाम लगा है।

रविवार की छुट्‌टी के चलते महाकुंभ में खचाखच भीड़ है। सभी एंट्री पॉइंट पर जाम लगा है।

एक्टर रेमो डिसूजा भी चुपचाप महाकुंभ पहुंचे। चेहरा ढककर पत्नी के साथ कुंभ का भ्रमण किया। संगम में डुबकी लगाई। नाव की सवारी की। पक्षियों को दाना खिलाया।

ऐसे समझिए ट्रैफिक प्लान

आप लखनऊ, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ की ओर से आ रहे हैं तो आपको बेला कछार में रोक दिया जाएगा। जौनपुर से आ रहे हैं तो सहसो, वाराणसी की तरफ से आ रहे हैं तो अंदावा में रोका जाएगा। रीवा, चित्रकूट, मिर्जापुर की तरफ से आ रहे हैं तो नैनी में ही रोक दिया जाएगा। इन जगहों से संगम 10-12 किमी दूर है।

टैक्सी, ऑटो या शटल बस अगर मिल गई तो मेला से 5-7 किमी पहले ही उतार रही है। फिर आगे पैदल जाना पड़ रहा है। भीड़ की वजह से 500 मीटर की दूरी तय करने में घंटेभर का समय लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner