दैनिक उजाला, देहरादून : उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) आज से लागू हो गया है। मुख्यमंत्री आवास में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसका ऐलान किया। यह कार्यक्रम सीएम आवास के मुख्य सेवक सदन में आयोजित किया गया।

सीएम धामी ने कहा कि हमने 3 साल पहले जनता से किए गए वादे को पूरा लिया। UCC किसी धर्म या वर्ग के खिलाफ नहीं है। इसका उद्देश्य किसी को टारगेट करना नहीं है। सभी को समान अधिकार देना है। 27 जनवरी का दिन समान नागरिकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

धामी ने कहा कि UCC लागू होने से हलाला, बहुविवाह, तीन तलाक पर पूरी तरह रोक लगेगी। इस दौरान धामी ने समान नागरिक संहिता उत्तराखंड- 2024 को लागू किए जाने पर नियमावली और पोर्टल का लोकार्पण किया। यह पोर्टल आम जनता के लिए खोल दिया गया है। https://ucc.uk.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं।

3 तस्वीरें देखिए

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रिमोट से बटन दबाकर UCC पोर्टल का उद्घाटन किया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रिमोट से बटन दबाकर UCC पोर्टल का उद्घाटन किया।

UCC नियमावली दिखाते सीएम धामी और उत्तराखंड सरकार के मंत्री।

UCC नियमावली दिखाते सीएम धामी और उत्तराखंड सरकार के मंत्री।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य में UCC लागू होना हमारे लिए बहुत भावुक क्षण है।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य में UCC लागू होना हमारे लिए बहुत भावुक क्षण है।

UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड

उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू होने से समाज में एकरूपता आएगी। राज्य में सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार होंगे और दायित्व भी सुनिश्चित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बन चुका है, जहां यह कानून प्रभावी हो गया है।

DGP बोले- हम पूरी तरह तैयार

उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि हम नए कानून UCC को लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमने पहले ही तैयारी कर ली थी। UCC के लिए ट्रेनिंग सेंटर में वर्कशॉप, सेमिनार भी करवाए गए थे। लोग इससे जुड़े पहलू और पॉजिटिव फीचर्स को समझें और अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner