• भारतीय रेलवे अपनी सफलता की एक नई गाथा लिखने जा रही है, दरअसल भारतीय रेलवे में पहली बार एटीएम मशीन लगाई गई है

दैनिक उजाला, डेस्क : भारतीय रेलवे में यात्रा के दौरान कई बार लोगों को कैश की कमी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। डिजिटल पेमेंट के जमाने में काफी लोगों ने कैश रखना लगभग बंद ही कर दिया है। लेकिन कई बार छोटे वेंडर्स या ट्रेन में चलने वाले टीटी के पास डिजिटल पेमेंट की या तो सुविधा नहीं होता या फिर वो डिजिटल पेमेंट लेने से मना कर देते हैं। ऐसे में फिर हम दूसरे लोगों से चलती ट्रेन में कैश उधार लेते हैं। लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारतीय रेलवे अब एक नया कारनामा करने जा रही है। दरअसल भारतीय रेलवे में अब एटीएम मशीन लगाए जा रहे हैं, ताकि यात्रा के दौरान लोगों को कैश की दिक्कतों से ना जूझना पड़े।

दरअसल एटीएम ऑन व्हील्स परियोजना का ट्रायल सफलतापूर्वक किया जा चुका है। सेंट्रेल रेलवे ने मनमाड़-सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का पहला एटीएम स्थापित कर दिया है। इसे लेकर रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पोस्ट भी शेयर किया है। अश्विनी वैष्णव ने वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘पहली बार ट्रेन में एटीएम सुविधा।’ इससे पहले रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते दिनों कहा था कि अलग-अलग ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों का किराया उनमें दी जाने वाली सुविधाओं पर आधारित होता है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के यात्री वर्गों के लिए अलग-अलग ट्रेन सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

दरअसल लोकसभा में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने रेलवे के किराये को लेकर जानकारी दी। बता दें कि असम के धुबरी से कांग्रेस सदस्य रकीबुल हुसैन ने संसद में प्रश्न करते हुए यह जानना चाहा था कि क्या सरकार ने वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए को कम करने पर विचार किया है, ताकि इस ट्रेन की सेवा का लाभ बड़ी आबादी के लोग उठा सकें। इसके जवाब में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अलग-अलग ट्रेनों का किराया इन ट्रेनों में दी जाने वाली सुविधाओं पर आधारित होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *