वाराणसी : यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही दिन और रात के तापमान में बढोत्तरी होगी। वहीं मौसम विभाग ने 48 घंटे बाद 18 अप्रैल से आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है।
वहीं, मौसमी सिस्टम प्रभावी हो जाने से नमी बढ़ गई और तापमान चढ़ने के बजाए गिर गया है, दिन का पारा अभी भी सामान्य से कम बना हुआ है।
16 अप्रैल से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा वाराणसी के BHU में मौसम विशेषज्ञ मनोज श्रीवास्तव का कहना है- 16 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। इसके अतिरिक्त कई मौसमी सिस्टम अभी भी कार्य कर रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में भी चक्रवाती स्थितियां बनी हुई हैं। 18 को उत्तर प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में आंधी-पानी की संभावना है।
पूरे हफ्ते के मौसम का ताजा हाल
19 अप्रैल को पूर्वी व पश्चिमी हिस्से में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
15 अप्रैल को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है।
16 अप्रैल को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है।
17 अप्रैल को प्रदेश के पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
18 अप्रैल को पूर्वी व पश्चिमी हिस्से में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।