- एक बाइक पर कुछ शंका होने पर अपने हाथों से चाबी निकाल खड़ी चौकी पर खड़ी कराया
- एक माह होने के करीब बलदेव कस्बा में हुई चोरियों का नहीं हुआ खुलासा, कोई प्रयास भी नहीं
दैनिक उजाला, बलदेव : बलदेव के तत्कालीन थाना प्रभारी को जाने के बाद महिला दरोगा ने थाने का प्रभार संभाला ही है कि कुछ दिन में ही मंगलवार को बजरंग चौराहे पर बीचोंबीच गाड़ी खड़ी कर चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग अभियान के दौरान प्रभारी ने मय टीम के साथ कई बाइक की चेकिंग की। एक दो बाइक पर कुछ शंका जाहिर होने पर खुद चाबी निकालकर बजरंग चौराहे चौकी पर खड़ी कराया।
इसके बाद वहीं 4 से 6 कदम चलकर टीम के ही व्यक्ति से फ़ोटो वीडियो कराए। बीच चौराहे पर गाड़ी खड़ी कर चेकिंग कर रही प्रभारी को देखने के लिए कई लोग जुट गए।
एक माह होने को नजदीक चोरी का खुलासा शून्य
बलदेव कस्बा में इसी माह करीब 7 से 8 चोरियों को अलग अलग घरों में चोरों ने अंजाम दिया था। तत्कालीन थाना प्रभारी के जाने के बाद भी नई थाना प्रभारी ने इस मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया। लोगों का कहना है कि बीच चौराहे पर पुलिस अपना रूप दिखा रही है, लेकिन चोरियों के खुलासे पर एक माह होने को है, बावजूद इसके बिल्कुल मौन है। आखिर क्यों? ऐसे में चोरों के हौसले बुलंद नहीं होंगे?