नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में असमानता, बेरोजगारी, निचली जातियों ओबीसी और आदिवासियों के प्रति भेदभाव कई मुद्दे हैं पर इनसे ध्यान हटाकर भाजपा लोगों के सामने अलग ही जाल बुन रही है ताकि लोग सरकार से सवाल न पूछ सकें। राहुल गांधी ने कहा कि बिधूड़ी के बहाने भाजपा ध्यान बांट रही है। राहुल गांधी ने कहा कि देश के असल मुद्दे गायब हैं। एक देश, एक चुनाव इसी ध्यान भटकाने वाली टैक्टिक्स का हिस्सा है।
कांग्रेस नेता ने रमेश बिधूड़ी की अभद्रता का भी जिक्र किया और कहा भाजपा असल मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ सकती इसलिए बिधूड़ी जैसे लोग बयानबाजी करते हैं, एक साथ चुनाव कराने और देश का नाम बदलने की बात करते हैं, यह सब असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है।
राहुल ने कहा कि हमने कर्नाटक में एक बहुत महत्वपूर्ण सबक सीखा, और सबक यह था कि भाजपा ध्यान भटकाकर और हमें अपनी कहानी बनाने की अनुमति नहीं देकर चुनाव जीतती है और इसलिए हमने कर्नाटक में क्या किया, हमने चुनाव इस तरह से लड़ा कि भाजपा अपनी कहानी को परिभाषित ही नहीं कर सकी। आज आप जो देख रहे हैं, बिधूड़ी, और फिर अचानक यह निशिकांत दुबे, ये सब भाजपा जाति जनगणना के विचार से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।