- अमेरिका के मिनेसोटा में दो सांसदों की उनके घर में गोली मार दी गई है, गवर्नर ने इसे लक्षित हमला बताया है
मिनेसोटा : अमेरिका के मिनेसोटा में दो सांसदों की उनके घर में गोली मार दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि मिनेसोटा के दो सांसदों को उनके घरों में गोली मारी गई, जिसे गवर्नर ने लक्षित हमला बताया है। मिनेसोटा के एक मेयर ने कहा कि शनिवार की सुबह सीनेटर और स्टेट रिप्रजेंटेटिव को उनके घरों में गोली मार दी गई। इस गोलीबारी में दोनों के परिजनों को भी निशाना बनाया गया है। वहीं चैम्पलिन के मेयर रयान सबास ने कहा कि राज्य के सीनेटर जॉन हॉफमैन और राज्य प्रतिनिधि मेलिसा हॉर्टमैन को गोली मारी गई। इसमें हॉफमैन की पत्नी को भी गोली मारी गई है। इसके अलावा मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ ने कहा कि पूर्व हाउस स्पीकर मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति की राजनीतिक रूप से प्रेरित गोलीबारी में हत्या कर दी गई।
वाल्ज ने कहा कि पुलिस को मिनियापोलिस के पास के दो इलाकों- चैम्पलिन और ब्रुकलिन पार्क में गोलीबारी की सूचना मिली थी। हम मामले को गंभीरता ले रहे हैं।

स्थानीय पुलिस और लॉ इन्फोर्समेंट के अधिकारी मिनेसोटा में सांसदों पर हमले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि दोनों सांसदों के घर एक दूसरे से 8 मील (करीब 12 किलोमीटर) की दूरी पर चैम्पलिन और ब्रुकलिन पार्क में हैं। सीनेटर हॉफमैन और उनकी पत्नी यवेटे को चैम्पलिन में भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे गोली मारी गई थी।
हॉफमैन को कम से कम दो गोलियां लगीं और यवेटे को तीन बार गोली मारी गई। कपल के साथ उनकी बेटी होप भी रहती हैं। हालांकि, घटना के वक्त वह घर में थीं या नहीं, इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
वहीं, मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति मार्क पर ब्रुकलिन पार्क इलाके में हमला हुआ। पुलिस ने तुरंत इलाके में खोजबीन शुरू कर दी है और एक संदिग्ध की तलाश की जा रही है।
ब्रुकलिन पार्क में लोगों को घर के अंदर ही रहने के लिए कहा गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर कोई अनजान आदमी दरवाजा खटखटाए, तो गेट न खोलें, बल्कि पहले 911 पर कॉल कर जानकारी दें। किसी अकेले पुलिस अफसर के होने पर भी गेट नहीं खोलने के लिए कहा गया है।
लोगों से कहा गया है कि जब तक दो पुलिस अधिकारी साथ न आएं, तब तक दरवाजा मत खोलिए। यह हमला राजनीतिक कारणों से किया गया या किसी और वजह से यह अभी साफ नहीं है, लेकिन पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है।
21 मई को इजराइली दूतावास के 2 स्टाफ की हत्या हुई थी

हमले में यारोन लिस्चिन्स्की और उनकी प्रेमिका साराह मिल्ग्रिम की मौत हो गई है।
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में 24 दिन पहले इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपराधी ने ‘फ्री फिलिस्तीन’ का नारा लगाकर दोनों को नजदीक से गोली मारी है। घटना के वक्त दोनों कर्मचारी कैपिटल यहूदी म्यूजियम से बाहर निकल रहे थे। दोनों ने हाल ही में सगाई की थी और जल्द ही शादी करने वाले थे।