नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के जयनगर इलाके में BJPऔर TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर जमकर डंडे बरसाए हैं। पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने वोटिंग के बीच ईवीएम की लूट की जानकारी दी है।
मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने ट्वीट किया कि आज सुबह 6.40 बजे 19-जयनगर (SC) पीसी के 129-कुलटाली एसी में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास सेक्टर अधिकारी के रिजर्व EVM और कागजात स्थानीय भीड़ द्वारा लूट लिए गए हैं और 1 सीयू, 1 बीयू , 2VVPAT मशीनों को तालाब के अंदर फेंक दिया गया। सेक्टर पदाधिकारी की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। सेक्टर के अंतर्गत सभी छह बूथों पर मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से चल रही है और सेक्टर पदाधिकारी को कागजात उपलब्ध करा दिये गये हैं।
पश्चिम बंगाल के परगना में बमबारी
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में बमबारी की हुई है। ये घटना ऐसे समय पर सामने आई है, जब राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। शहर के भांगर इलाके में बमबारी हुई है। यहां सुबह से ही 7वें चरण की वोटिंग हो रही है।