- गुजरात के एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई है, जिसके कारण कई लोगों के जलकर मौत होने की खबर सामने आ रही है
अहमदाबाद : बनासकांठा के डीसा जीआईडीसी में पटाखा गोदाम में आग लग गई, आग इतनी भयावह थी कि इस घटना में 18 लोगों की दर्दनाक तरीके से जिंदा जलकर मौत हो गई है। अंदाजा लगाया जा रहा कि आग संभवतः जल तापन बॉयलर विस्फोट के कारण लगी है। वहीं, आग लगने की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके अलावा, कई मजदूर अभी घायल बताए जा रहे, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री का नाम दीपक ट्रेडर्स हैं, कंपनी में पटाखे बनाने का काम होता था। फिलहाल मौके से मलबा हटाने का काम जारी है। वहीं, एसडीआरएफ की टीम पहुंची और गोदाम से शवों को निकालना शुरू किया है। जिला कलेक्टर माहिर पटेल मौके पर पहुंचे और खबर आ रही है कि फैक्ट्री मालिक दीपक खूबचंद्र सिंधी अभी फरार हो गए हैं। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
50 मीटर दूर तक बिखर गए शव
विस्फोट के दौरान मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। अचानक हुए विस्फोट से उन्हें भागने का भी मौका नहीं मिला। विस्फोट इतना भीषण था कि कई मजदूरों के अंग भी करीब 50 मीटर दूर तक बिखर गए। फैक्ट्री के पीछे खेत में भी कुछ मानव अंग मिले हैं। आग पर काबू पाने के बाद अब फायर ब्रिगेड के कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर कूलिंग कर रहे हैं।
दो दिन पहले भी मजदूरी के लिए आए थे
हादसे का शिकार हुए सभी मृतक व घायल मजदूर मध्य प्रदेश के निवासी हैं। फैक्ट्री से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी दो दिन पहले भी मजदूरी के लिए यहां आए थे और पटाखे बनाने का काम कर रहे थे। फिलहाल, मृतकों की पहचान की जा रही है।

विस्फोट से फैक्ट्री का मलबा 100 मीटर दूर तक फैल गया था।
तीन लोग 40 प्रतिशत से अधिक जल गए
डीसा एसडीएम नेहा पांचाल ने बताया कि घटना में सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल 3 लोगों का इलाज चल रहा है। ये 40 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे को लेकर प्रशासन की ओर से जांच जारी है।
पटाखा बेचने का लायसेंस था, बनाने का नहीं
दीपक ट्रेडर्स नाम की यह पटाखा फैक्ट्री खूबचंद सिंधी की है। वह इस फैक्ट्री में विस्फोटक लाकर पटाखा बनवाते थे। हालांकि, अब तक की जांच में पता चला है कि कंपनी मालिक के पास केवल पटाखा बेचने का लायसेंस है, बनाने का नहीं, इसलिए स्थानीय पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
तेज धमाका हुआ और हम बेहोश हो गए: घायल
पालनपुर के बनास मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजे गए विजय नाम के एक मजदूर ने कहा- हम फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे, तभी अचानक ब्लास्ट हुआ। हमें पता ही नहीं चला कि आखिर क्या हुआ था? बहुत तेज धमाका हुआ और हम बेहोश हो गए। जब मैंने अपनी आंखें खोलीं तो मेरे चारों ओर आग थी। हम झुलसी हालत में ही किसी तरह फैक्ट्री से बाहर भागे।
विस्फोट के बाद की तस्वीरें…

विस्फोट से फैक्ट्री की दीवारें भी ढह गई थीं।

बॉयलर फटने से हुए विस्फोट से पटाखा फैक्ट्री की छत ढह गई।

घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर तक मजदूरों के शव बिखर गए थे।

नगर निगम के अधिकारी मौके पर पटाखा फैक्ट्री में पहुंच गए हैं।

दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में करीब 3 घंटे का समय लगा।