नई दिल्ली : पाकिस्तान की एक 21 वर्षीय दुल्हन जावरिया खानम अपने बॉयफ्रेंड से शादी रचाने भारत आई है। कराची की रहने वाली खानम का निकाह कोलकाता के रहने वाले समीर खान से इसी महीने होने वाला है। जावरिया खानुम ने बाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में इंट्री की है।बता दें कि भारत सरकार ने 45 दिनों के वीजा पर मुहर लगाई है। जिसके बाद वो भारत आईं हैं।

अमृतसर के वाघा बॉर्डर के जरिए भारत में इंट्री करने के बाद जवारिया खान ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं भारत सरकार का शुक्रिया अदा करती हूं… हम 5 साल से एक-दूसरे को जानते हैं, भारत के वीजे के लिए हम काफी समय से कोशिश कर रहे थे, मैं बेहद खुश हूं… मैरेज वीजा को लेकर भी प्रक्रिया होनी चाहिए।”

जवेरिया खानम के मंगेतर समीर खान ने कहा, ‘…दोनों ही देशों ने हमें मिलाने के लिए प्रयास किए हैं। जब नीयत साफ होती है तो कोई बाधा बीच में नहीं आती है। मैं चाहूंगा कि दोनों देश सुरक्षा के तहत मैरेज वीजा की प्रक्रिया शुरू करें।”

समीर खान के पिता यूसुफजई ने बताया कि जवारिया आज वाघा बॉर्डर रास्ते भारत में प्रवेश कर गई है, उसको रिसिव करने के बाद हम श्री गुरु राम दास इटरनेशनल एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे। कुछ ही दिनों में समीर और जावेरिया खानम की शादी हो जाएगी। जिसके बाद जावेरिया लंबे समय के लिए वीजा विस्तार के लिए अप्लाई करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवारिया के मंगेदर समीर खान ने बताया कि भारत सरकार ने जवारिया के वीजा आवेदन को दो बार रिजेक्ट कर दिया था। इसके बाद वो एक सामजिक कार्यकर्ता और पत्रकार मकबूल की मदद से वीजा लेने में कामयाब रहे। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में मकबूल अहमद ने उनकी बहुत मदद की और उनके प्रयासों से भारत सरकार ने जवारिया के वीजा पर मुहर लगाई। उन्होेंने आगे कहा कि वीजा देने के लिए भारत सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner