मुंबई : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस चुनाव आयोग और EVM पर लगातार सवाल उठा रही है। शुक्रवार को कांग्रेस MLC भाई जगताप ने चुनाव आयोग को लेकर विवादित बयान दिया।

न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में जगताप ने कहा- चुनाव आयोग तो कुत्ता है, जो पीएम मोदी के बंगले के बाहर बैठते हैं। जितनी भी एजेंसियां लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बनाई गई है, दुर्भाग्य से उनका इस्तेमाल करके आज पूरे देश में कांड हो रहे हैं।

जगताप के बयान पर शनिवार को भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा- ये संवैधानिक निकाय का अपमान है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैंने चुनाव आयोग और मुंबई पुलिस में जगताप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

जगताप ने अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर माफी मांगने से इनकार कर दिया। जगताप ने कहा कि चुनाव आयोग की चापलूसी के कारण देश का लोकतंत्र बदनाम हुआ है। कुत्ते वाले कमेंट पर उन्होंने कहा, मैं बिल्कुल भी माफी नहीं मांगूंगा। अगर वे प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों के दबाव में काम कर रहे हैं तो मैंने जो कहा है वह सही है।

चुनाव आयोग देश के लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए है, किसी की सेवा करने के लिए नहीं। मैं अपनी बात पर कायम हूं। जगताप ने आगे कहा कि कांग्रेस EVM तकनीक इसलिए लाई क्योंकि इसका इस्तेमाल फ्रांस और अमेरिका में हो रहा था, लेकिन 2009 के बाद इसके इस्तेमाल पर संदेह पैदा होने लगा।

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर कांग्रेस को आपत्ति, चुनाव आयोग को लेटर लिखा

कांग्रेस ने शुक्रवार को ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग-काउंटिंग प्रोसेस में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा और व्यक्तिगत सुनवाई की मांग की।

कांग्रेस ने लेटर में इन मुद्दों को उठाया

  • वोटर्स को मनमाने ढंग से जोड़ा और हटाया गया। इसके चलते जुलाई 2024 से नवंबर 2024 के बीच महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में लगभग 47 लाख नए वोटर्स शामिल किए गए।
  • ऐसा 50 विधानसभा क्षेत्रों में औसतन 50 हजार नए वोटर्स जोड़े गए, उनमें से 47 सीटों पर सत्ताधारी गठबंधन और उसके सहयोगियों ने जीत दर्ज की।
  • 21 नवंबर 2024 को शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र में वोटिंग प्रतिशत 58.22% था, जो रात 11:30 बजे तक बढ़कर 65.02% हो गया। फाइनल रिपोर्ट में 66.05% वोटिंग दर्ज की गई। जो काउंटिंग शुरू होने से कई घंटे पहले घोषित हुआ। एक घंटे में यानी शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच लगभग 76 लाख वोट डाले गए।

चुनाव आयोग बोला- आंकड़ों में कोई गड़बड़ी नहीं, कांग्रेस नेता आकर मिलें

कांग्रेस के वोटिंग के आंकड़ों में हेरफेर के आरोप में चुनाव आयोग ने शनिवार को जवाब में कहा कि वोटिंग आंकड़ों में कोई गड़बड़ी नहीं है। चुनाव आयोग ने 3 दिसंबर को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को मिलने भी बुलाया।

शाम 5 बजे के मतदान के आंकड़ों और अंतिम वोटिंग डेटा में अंतर को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि, पीठासीन अधिकारी वोटिंग डेटा को अपडेट करने से पहले वोटिंग खत्म होने से जुड़ी अन्य जरूरी कार्रवाई को पूरा करते हैं। जिसके चलते फाइनल वोटिंग डेटा देर में अपडेट होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner