नई दिल्ली : निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार बहुपक्षीय विकास एजेंसियों से सहायता के माध्यम से बिहार को वित्तीय सहायता की व्यवस्था करेगी। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्वोदय की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-बगलपुर एक्सप्रेसवे, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरबंगा स्पर्स और बक्सर में गंगा पर अतिरिक्त दो लेन पुल का निर्माण 26,000 करोड़ रुपये में किया जाएगा। पीर पयंती में 2400 मेगावाट बिजली संयंत्र सहित बिजली परियोजनाओं को 21,400 करोड़ रुपये में शुरू किया जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाह्य सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोध पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।