नई दिल्ली : कोलकाता के सरकारी हॉस्पिटल में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप (Rape) और हत्या के बाद देशभर में प्रर्दशन जारी है। डॉक्टर एसोसिएशन न्याय की मांग कर रहे हैं। इसी बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस्तीफा दे दिया है। मामले पर कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने रविवार को बताया कि ज्वाइंट सीपी क्राइम ने मृतका के परिवार से आज भी मुलाकात की है। परिवार वालों को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की गाइडलाइन के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी गई है।
आज हड़ताल पर डॉक्टर
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने आरजी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ एकजुटता दिखाते हुए 12 अगस्त को देशभर के अस्पतालों में वैकल्पिक सेवाओं को बंद करने का ऐलान किया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई डॉक्टर की हत्या की निंदा की है। IMA ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले।