दैनिक उजाला, मथुरा : सदर तहसील में जिलाधिकारी सीपी सिंह ने 2021 बैच की IAS निशा ग्रेवाल की उप जिला अधिकारी सदर के पद पर तैनाती की है। इससे पूर्व इस पद पर तैनात आईएएस रिंकू राही को जनपद से कार्य मुक्त कर दिया गया है।
समीपवर्ती राज्य हरियाणा के भिवानी जनपद की मूल निवासी IAS निशा ग्रेवाल इससे पूर्व बिहार के मोतिहारी जिले में एसडीम के रूप में 15 माह कार्य कर चुकी है। केंद्र सरकार ने उनके मूल कैडर बिहार को बदलकर यूपी कैडर में स्थानांतरित कर दिया है। नवागत उप जिला अधिकारी निशा ग्रेवाल ने सोमवार को जिलाधिकारी सीपी सिंह के समक्ष पदभार ग्रहण कर लिया है।
उन्होंने अनौपचारिक वार्ता में बताया कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करना उनका मुख्य कार्य रहेगा। इसके अलावा वह जन समस्याओं के निराकरण पर अपना पूरा फोकस रखेंगी। पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुशन करने वाली निशा ने अपने पहले प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 51 हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 23 साल थी।
निशा ग्रेवाल ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबों से अपना बेस मजबूत किया और इसके बाद स्टैंडर्ड बुक्स से तैयारी की। आईएएस निशा ग्रेवाल ने 12वीं की परीक्षा अच्छें अंकों से पास करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में बीए ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की है।