- पिछले कई वर्षों से जीएलए से जुड़ी है मेरिडियन सॉल्यूशंस कंपनी
दैनिक उजाला, मथुरा : आईटी के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर वैश्विक स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में निर्बाध सेवा और मूल्यवान समाधान प्रदान करने वाले मेरिडियन सॉल्यूशंस कंपनी ने जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के प्रबंधन संकाय के 6 छात्रों को रोजगार दिया है।
बीते दिनों मेरिडियन सॉल्यूशंस कंपनी द्वारा जीएलए विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय के विद्यार्थियों की प्लेसमेंट प्रक्रिया से पूर्व कंपनी पदाधिकारियों कंपनी की कार्य प्रणाली से अवगत कराया। तत्पश्चात लिखित और मौखिक परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में उत्कृष्ट शिक्षा का बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सुगंधी सहाय, तरूश्री वर्मा, पाखी जैन, पायल, मानवी शर्मा तथा मेघना ने कंपनी की चयनित सूची में अपना नाम दर्ज कराया।
विद्यार्थियों का चयन होने के बाद कंपनी के पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा की सराहना करते हुए कहा कि प्रबंधन के क्षेत्र में विद्यार्थियों ने निपुणता हासिल कर रखी है। इसके अलावा टीम प्रशिक्षण, विशिष्ट नौकरी से संबंधित कौशल में सुधार, निरंतर सीखने की सलाह विद्यार्थियों में देखने को मिली है।
चयनित विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जीएलए प्रबंधन संकाय में शिक्षकों ने मैनेजमेंट के वह गुर दिए, उन्हीं गुर से सामने बैठे कंपनी पदाधिकारियों के प्रश्नों का आसानी से जवाब दिया। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान कंपनी के भीतर अपने करियर को आगे बढ़ाने, व्यावहारिक अनुभव के साथ शिक्षकों का मार्गदर्शन बेहतर रहा। इसी के चलते यह सफलता पढ़ाई के दौरान ही हासिल हो गयी।
प्रबंधन संकाय के निदेशक प्रो. अनुराग सिंह एवं विभागाध्यक्ष डा. उत्कल खंडेलवाल ने कहा कि एक अच्छे प्रबंधक में निडरता, सहानुभूति और कूटनीति का होना ज़रूरी है। अगर यही गुर विद्यार्थियों ने ठीक से अपनाए तो सफलता आपका रास्ता नहीं छोड़ सकती। इसलिए शिक्षकों की पूरी कोशिश यही रहती है कि विद्यार्थी निडर होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर बढ़े। कंपनियों में रोजगार के द्वार खुले हुए हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की टीम इस पर कार्य कर रही है।
ट्रेनिंग एंड प्लसमेंट विभाग के असिस्टेंट जनरल मैनेजर कॉरपोरेट रिलेशन मुकुट बल्लभ दुबे ने बताया कि दिग्गज कंपनी मेरिडियन सॉल्यूशंस माइक्रोसॉफ्ट की गोल्ड पार्टनर कंपनी है, जो कि पिछले कई वर्षों से जीएलए से जुड़ी हुई है। ऐसी ही और कई कंपनियां लाईनअप है, जो जल्द ही कैंपस प्लेसमेंट कर रोजगार प्रदान करेंगी। इसके लिए विद्यार्थियों को तैयार रहना आवश्यक है।