नई दिल्ली : शाहरुख खान(Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर जहां एक ओर बवाल मचा हुआ है। लोग फिल्म के बायकॉट की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खबर है कि ‘पठान’ का ट्रेलर (Pathaan Trailer) आज दुबई के बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर दिखाया जाएगा। खुद किंग खान ऑइकॉनिक बुर्ज खलीफा पर फिल्म के ट्रेलर की स्क्रीनिंग देखेंगे। जाहिर है कि पिछले दिनों ही पठान का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे देखने के बाद से ही लोग फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

दरअसल, इस समय शाहरुख खान दुबई में हैं। यश राज फिल्म्स के मुताबिक, 14 जनवरी को आइकॉनिक बुर्ज खलीफा में शाहरुख ‘पठान’ के ट्रेलर की स्क्रीनिंग (Pathaan Trailer Screening) देखेंगे। यशराज फिल्म्स के ट्विटर पर भी इसे लेकर जानकारी दी गई है। ट्विटर पर लिखा गया है कि ’14 जनवरी को बुर्ज खलीफा पर #PathaanTrailer देखें’।

गौरतलब है कि फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज (Pathaan Release Date) हो रही है। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान चार साल बाद पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं। फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में हैं। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ था। जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ है। लोग फिल्म को बायकॉट (Boycott Pathaan) करने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *