जोधपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर में कांग्रेस और गहलोत दोनों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो लाल डायरी के काले कारनामे बाहर आएंगे। साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि खुद कांग्रेस की विधायक ने कहा कि वह सुरक्षित नहीं है तो कौन सुरक्षित होगा। मोदी ने कहा कि पेपर लीक से युवाओं में भारी निराशा है। उन्होंने भाजपा को जीताने की अपील करते हुए काह कि जितना कमल खिलेगा, उतना ही राजस्थान खिलेगा।

सभा में पीएम मोदी ने कहा कि थोड़ी देर पहले ही एक सरकारी कार्यक्रम था, लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गायब थे। उनको भरोसा हो गया है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा। मैं भी कहता हूं आप विश्राम कीजिए, हम सब संभाल लेंगे। राजस्थान में 5 साल में कांग्रेस की सरकार एक कदम भी नहीं चली। बल्कि यहां 24 घंटों कुर्सी का ही खेल चलता रहा।

पीएम मोदी ने जनता से पूछा कि क्या उन्होंने लाल डायरी के बारे में सुना है। लोग कहते हैं लाल डायरी में कांग्रेस के करप्शन की हर काली करतूत है। इस लाल डायरी के काले राज खुलने चाहिए, लेकिन कांग्रेस सरकार ऐसा कभी नहीं करेगी। मोदी ने कहा कि अगर लाल डायरी के काले राज खोलने हैं तो प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पेपर लीक माफिया ने यहां के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया। राजस्थान का युवा इंसाफ मांग रहा है। चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ते का वादा करने वाली कांग्रेस ने यहां के युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया। ऐसे हर पेपर लीक माफिया के खिलाफ बीजेपी सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने नारा दिया कि बीजेपी आएगी राजस्थान में रोजगार लाएगी। भाजपा आएगी राजस्थान में पेपर माफिया को मिटाएगी।

सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस भाजपा का विरोध करते करते देश का विरोध करने लगी है। पीएम ने जोधपुर का जिक्र करते हुए कहा कि जब शहर दंगों की आग में जल रहा था, तब यहां के मुख्यमंत्री क्या कर रहे थे। चाहे राम नवमी, परशुराम जयंति या फिर हनुमान जयंति, हर त्यौहार पर पत्थरबाजी की खबरें आती हैं। शांति के शहर जोधपुर में दिनदहाड़े गैंगवार होती है। व्यापारी के बेटे का अपहरण कर उसे बेरहमी से मार दिया जाता है। ये सब कांग्रेस के राज में बेलगाम अपराधियों की सच्चाई बताती है। मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही देश ने एक इतिहास रचा और नारी शक्ति वंदन अधिनियम को संसद में पारित किया गया। इस कानून ने कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन की पोल खोल दी है। ये लोग कभी भी माहिला आरक्षण के समर्थन में नहीं थे। अब ये कानून बनने के बाद बौखला गए हैं। ये सोच रहे हैं मोदी ने अपने वादे को पूरा कैसे कर लिया। मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरा होने की गारंटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner