बीकानेर : राजस्थान में मानसूनी झमाझम ने जहां मौसम में ठंडक का अहसास करा दिया है, तो वहीं प्रधानमंत्री के एक बार फिर लग रहे प्रदेश दौरे से सियासी पारा गर्माहट मार रहा है। प्रधानमंत्री आज इस चुनावी वर्ष के अपने पांचवें राजस्थान दौरे के तहत बीकानेर आ रहे हैं। वे यहां करीब 25 हज़ार करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।

इधर प्रधानमंत्री का बीकानेर दौरा ऐसे समय में लगा है जब यहां मानसून जमकर मेहरबान हो रहा है। मौसम विभाग ने बीकानेर जिले में आगामी चार दिन तक मानसून सक्रिय रहने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अंचल में कहीं-कहीं भारी एवं अति भारी बारिश होने का अनुमान भी लगाया गया है।

बीकानेर में रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी है। शुक्रवार देर रात को 3.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं शुक्रवार रात को शहर में रिमझिम चलती रही, तो जयसिंह देसर मगरा व आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश के समाचार मिले। जिले की बात करें, तो मौसम केन्द्र के अनुसार शनिवार को जहां मेघ गर्जन, वज्रपात व हल्की बारिश हो सकती है, तो वहीं रविवार को ऑरेंज एलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं-कहीं अति भारी वर्षा हो सकती है। सोमवार को भी भारी बारिश, मेघगर्जन व वज्रपात की स्थिति बनी रह सकती है। मंगलवार को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

नौरंगदेसर में आयोजित होने वाली पीएम की सभा की तैयारियों को लेकर भाजपा के दिग्गज नेता शुक्रवार को जुटे रहे। गुरुवार देर रात बारिश के कारण मिट्टी बैठने से डोम का एक हिस्सा कुछ झुक गया था। इससे सकते में आए प्रशासन ने एहतियातन मंच के नीचे और आसपास ग्रेवल (कंक्रीट-सीमेंट) की छह इंच की परत बिछाई, ताकि बारिश होने की स्थिति में मंच को किसी तरह का नुकसान नहीं हो। मजबूती के लिए चारों तरफ एंगल के नीचे लोहे की मोटी पत्ती भी लगाई गई है। इस बीच यदि पीएम मोदी नाल एयरपोर्ट से होते हुए सभा स्थल पहुचंते हैं तो उस स्थिति में पुलिस प्रशासन ने अलग रूट मैप तैयार किया है। इसके लिए शुक्रवार दोपहर बाद नाल एयरपोर्ट से सभा स्थल के बीच रिहर्सल भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner