लखनऊ : बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहा है। चुनावी नतीजे अब साफ होने लगे हैं। 243 सीटों के रुझान में NDA क्लीन स्वीप करती दिख रही है। इस बीच यूपी में भाजपा और उसके सहयोगी दल फूले नहीं समा रहे। एनडीए गठबंधन इस विजय को विकास की जीत बता रहा है। वहीं, अखिलेश ने विपक्ष की हार के लिए SIR को जिम्मेदार ठहराया।

सपा मुखिया ने कहा कि बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर खेल किया गया है। यूपी में हम ऐसा नहीं होने देंगे। इधर, काशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न भी शुरू कर दिया है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता ‘बिहार में बहार…’ वाले पोस्टर के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। ढोल-नगाड़ों पर कार्यकर्ता नाचते-झूमते दिखाई दिए।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- बिहार वाली पिक्चर यूपी में भी दिखेगी। वही, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बिहार के नतीजों को सुशासन की जीत बताया। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- हमने पहले ही कहा था कि बिहार की जनता ने मोदी जी की गरीब कल्याण योजनाओं पर और नीतीश जी के सुशासन पर मोहर लगाने का मन बना लिया है।

उन्होंने कहा- सबसे बड़ी बात यह है कि बिहार की माताओं, बहनों और बेटियों ने जाति–धर्म से ऊपर उठ कर एनडीए के प्रत्याशियों को वोट दिया है। नीतीश जी के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन ने कानून–व्यवस्था और सुशासन पर आज भी बिहार के लोगों को विश्वास है। जंगलराज को बिहार के लोग वापस नहीं लाना चाहते हैं। नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा के हर राज्य के लोग चुनावी राज्य में जाते हैं।

बिहार के चुनावी रुझानों में NDA की जीत के अनुमान के बाद काशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न शुरू कर दिया है।

बिहार के चुनावी रुझानों में NDA की जीत के अनुमान के बाद काशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न शुरू कर दिया है।

काशी की सड़कों पर ढोल नगाड़ों के बीच लोग नाचते दिखाई दिए। साधु-संत भी खुद को पीछे नहीं रख पाए।

काशी की सड़कों पर ढोल नगाड़ों के बीच लोग नाचते दिखाई दिए। साधु-संत भी खुद को पीछे नहीं रख पाए।

काशी में पीएम मोदी के बैनर-पोस्टर पर फूलों की बारिश की गई।

काशी में पीएम मोदी के बैनर-पोस्टर पर फूलों की बारिश की गई।

बिहार के रुझानों पर गोंडा में जश्न

जैसे-जैसे बिहार चुनाव में रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलना है वैसे-वैसे गोंडा में भी जश्न शुरू हो गया है। करनैलगंज से भाजपा विधायक अजय सिंह कार्यकर्ताओं के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर रुझानों का स्वागत किया है और एक दूसरे को बिहार चुनाव में मिल रहे समर्थन को लेकर के बधाई दी है।

जयवीर सिंह बोले- उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेगा NDA

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “…बिहार की जनता का आभार कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और NDA पर भरोसा करते हुए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का जनादेश देने का काम किया है। निश्चित रूप से हमने जो वादे किए हैं, जो बिहार की जनता को हमसे अपेक्षा हैं, उसपर NDA खरा उतरने का प्रयास करेगा…”

जनता का आशीर्वाद NDA के साथ है: स्वतंत्र देव सिंह

उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही है…जनता का आशीर्वाद NDA के साथ है…”

‘NDA ने महागठबंधन का सूपड़ा बिहार की जनता ने साफ कर दिया’

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना के रुझानों पर कहा, “192 सीटों पर लगभग भाजपा-NDA आगे है और 50 से भी कम पर महागठबंधन है। इससे साफ हो गया है कि महागठबंधन का सूपड़ा बिहार की जनता ने साफ कर दिया है…इस चुनाव में लोगों ने महागठबंधन को केवल नकारने का काम नहीं किया है बल्कि वंशवाद के खिलाफ भी मोहर लगाई है। “

‘बिहार के पांडव कमाल हैं, 5 दलों का गठबंधन अद्भुत है’

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “इस जीत का कारण एक मात्र मोदी-नीतीश में बिहार की जनता का विश्वास है। ये जीत है विश्वास की, मोदी नीतीश से आस की, जो बुझी है उस विशेष प्यास की, ये जीत है बिहारियों के अरदास की…बिहार के पांडव कमाल हैं, ये 5 दलों का गठबंधन अद्भुत है।”

भाजपा दल नहीं, छल है: अखिलेश

अखिलेश ने कहा- बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाकी जगह पर अब नहीं हो पाएगा, क्योंकि इस चुनावी साजिश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे। CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा। भाजपा दल नहीं छल है।

तेजस्वी जैसा हाल यूपी में भी मुस्लिम तुष्टीकरण करने वालों का होगा–केशव मौर्य

बिहार चुनाव के सह प्रभारी यूपी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार ने कहा है कि न जंगलराज, न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार, न घोटाला, न परिवारवाद न जातिवाद। सुशासन को, विकास को एक आशीर्वाद है, जो बिहार के मतदाताओं ने जनादेश के माध्यम से दिया है।

बहुत लाेगों का भरोसा एनडीए गठबंधन की ओर था। मुस्लिम तुष्टीकरण करके घिनौनी राजनीति करने वालों को बिहार ने एक संदेश देने की कोशिश की है। बिहार ने ये संदेश दिया है कि तुम्हारा भी वही हाल होगा, जो बिहार में तेजस्वी का हुआ।

ब्रजेश पाठक बोले- माताओं-बहनों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर वोट दिया

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बिहार प्रदेश में भाजपा गठबंधन प्रचंड बहुमत की ओर अग्रसर है। हमने पहले ही कहा था कि बिहार की जनता ने मोदी जी की गरीब कल्याण योजनाओं पर और नीतीश जी के सुशासन पर मोहर लगाने का मन बना लिया है।

सबसे बड़ी बात है कि बिहार की माताएं, बहनों और बेटियों ने जाति–धर्म से ऊपर उठ कर एनडीए के प्रत्याशियों को वोट दिया है। नीतीश जी के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन ने कानून–व्यवस्था और सुशासन पर आज भी बिहार के लोगों को विश्वास है। जंगलराज को बिहार के लोग वापस नहीं लाना चाहते हैं। नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा के हर राज्य के लोग चुनावी राज्य में जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *