• RSS आगामी बिहार और बंगाल के विधानसभा चुनाव पर मंथन करने जा रहा है, कर्नाटक के बेंगलुरू में 21 से 23 तारीख तक आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक होने जा रही है

बेंगलुरु : RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक बेंगलुरु में 21 से 23 मार्च के बीच होने जा रही है जिसमें संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि के हिस्सा लेंगे। इस बैठक में भारत भर से लगभग 1500 से 1600 संघ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। हर साल यह बैठक मार्च महीने में होती है और इस बैठक में 1 वर्ष का कामकाज तय किया जाता है। यह संघ की स्थापना का 100वां वर्ष है। ऐसे में इस बैठक में मुख्य रूप से संघ के अगले वर्ष के कार्यक्रमों के संबंध मे विचार होगा। विजयादशमी 2025 से विजयदशमी 2026 तक संघ अपना शताब्दी वर्ष मनाएगा। इस दौरान संघ के कार्यक्रमों को किस तरीके से आयोजित करना है इस संबंध में भी यहां पर चर्चा होगी।

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में संघ के 45 प्रांत के साथ-साथ सभी क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख, प्रांत प्रमुख मौजूद रहते हैं। इसके अतिरिक्त संघ के सभी 32 सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जिसमें विश्व हिंदू परिषद, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्र सेविका समिति, जैसे सभी संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रतिवर्ष ये बैठक मार्च में होती है और हर 3 साल बाद यह बैठक चुनावी वर्ष के रूप में मानी जाती है। हर तीसरे वर्ष नागपुर में बैठक संपन्न होती है। पिछले वर्ष यह बैठक नागपुर में हुई थी और इस वर्ष यह बैठक बेंगलुरु में हो रही है।

बिहार-बंगाल चुनाव पर होगी चर्चा

इस बैठक से पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बिहार दौरा काफी अहम माना जा रहा है। आरएसएस के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में बिहार चुनाव के संबंध में भी चर्चा होगी। बिहार चुनाव से संबंधित सभी सहयोगी संगठनों को कार्य करने का दिशा निर्देश भी तय किया जाएगा। बिहार प्रवास से पहले आरएसएस के सरसंचालक मोहन भागवत पूर्वी भारत के प्रवास पर थे। 10 दिन का बंगाल प्रवास, 5 दिन का असम प्रवास, चार दिन का अरुणाचल का प्रवास, अब बिहार का प्रवास। 2026 के मार्च-अप्रैल के महीने में बंगाल का भी चुनाव होने की संभावना है। उस संबंध में भी इस बैठक में चर्चा होने की पूरी संभावना बताई जा रही है।

बैठक में कौन-कौन होंगे शामिल?

भाजपा अगर अपने नए अध्यक्ष का चुनाव 20 मार्च तक कर लेती है तो पूरी संभावना है कि इस बैठक में नए अध्यक्ष शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी आगामी 1 वर्ष के कामकाज की रूपरेखा लेकर वहां पर चर्चा के लिए जा सकती है। इस बैठक में सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, 6 सह सरकार्यवाह क्रमशः डॉक्टर कृष्ण गोपाल, केसी मुकुंद, अरुण कुमार, राम दत्त चक्रधर, आलोक कुमार और अतुल लिमय, सहित शारीरिक प्रमुख, बौद्धिक प्रमुख, व्यवस्था प्रमुख, सेवा प्रमुख, संपर्क प्रमुख, प्रचारक प्रमुख, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, अखिल भारतीय आमंत्रित सदस्य मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner