रायपुर : लोगों को अपने पर्यटन स्थलों की तरफ आकर्षित करने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने समर आफर तैयार किया है। जिसमें पर्यटन विभाग की तरफ से बनाए गए 15 रिसार्ट में रुकने पर 50 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। ये छूट एक अप्रैल से शुरू होकर 30 जून तक जारी रहेगी। वहीं, कुछ रिसार्ट में वर्षा ऋतु में छूट दी जाएगी, जिसमें हरेली इको रिसार्ट मोहदा बारनवापारा और सोनभद्र टूरिस्ट रिसार्ट आमाडोब शामिल है।यहां पर एक जुलाई से 30 सितंबर तक 50 फीसद छूट देने का प्रावधान है। जो लोग यहां जाने के लिए पहले अपनी बुकिंग करा चुके हैं, उनके पैसे रिसार्ट से चेक-आउट करते समय दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की पीआरओ डा. अनुराधा दुबे ने बताया कि गर्मी के दिनों में लोग घूमने जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने छूट देने का प्रविधान किया है। गर्मी के मौसम को देखते हुए और प्रदेश के अलावा अन्य जगहों से आने वाले पर्यटकों के लिए यह सुविधा शुरू की है। छूट से पर्यटकों का रुझान बढ़ेगा। प्रदेश के अमूमन सभी पर्यटन स्थल प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हैं। एक बार पहुंचने के बाद निश्चित रूप से प्रदेश और बाहर से आने वाले पर्यटकों को छत्तीसगढ़ का पर्यटन स्थल भाएगा।

यदि आप दो से तीन दिन का टूर प्लान कर रहे हैं, तो आपको छत्तीसगढ़ के मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध कोरबा से 35 किलोमीटर की दूरी में स्थित सतरेंगा बोट क्लब रिसार्ट आपके लिए बेहतर आप्शन रहेगा। यहां पर वाटर स्पोर्ट्स के साथ ही आप एडवेंचर गेम्स का भी मजा ले सकते हैं। बांगो जलाशय में मोटर बोटर, वाटर स्कूटर, रेस्क्यू बोट का लुत्फ उठा सकते हैं। रिसार्ट से लगी पहाड़ी एडवेंचर गेम्स की भी सुविधा उपलब्ध है। रिसार्ट के चारों तरफ प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण सुकून देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner