जयपुर : राजस्थान में कांग्रेस ने अपने धारदार प्रचार की शुरूआत कर दी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने दौसा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने कहा कि जब चुनाव होते हैं, तो वे (भाजपा) धर्म और जाति के बारे में बात करते हैं। लेकिन आपको यह समझने की जरूरत है कि चुनाव के समय ये बातें क्यों कही जा रही हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आपके विकास के बारे में कोई बात क्यों नहीं होती? ओपीएस के बारे में कोई बात क्यों नहीं होती? ये सवाल तो आपको पूछना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी यहां आकर कहते हैं- आप मेरे नाम पर वोट डाल‍िए। उनसे पूछ‍िए- क्‍या प्रधानमंत्री का पद छोड़कर राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री बनने वाले हैं।

प्रियंका ने कहा कि ERCP पर‍ियोजना पर BJP के नेता और PM मोदी स‍िर्फ जुमलेबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अपने और अपने उद्योगपति म‍ित्रों के ल‍िए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने ल‍िए 8 हजार करोड़ का हवाई जहाज खरीदते हैं, लेक‍िन क‍िसानों का कर्ज माफ करने के ल‍िए उनके पास पैसा नहीं है। 27 हजार करोड़ की इमारत बनवाने के ल‍िए पैसा है, लेक‍िन पुरानी पेंशन के ल‍िए पैसा नहीं है। अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आपके राज्य में कांग्रेस की सरकार है… पिछले पांच साल का सफर देखें तो कह सकते हैं कि राजस्थान कांग्रेस ने आपके जीवन का सफर आसान बनाने की कोशिश की।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता अपने और अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम करते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि आप सरकार से क्या उम्मीदें रखते हैं? आप आशा करते हैं कि आपके जीवन में परेशानियां कम हो जाएं, आपके जीवन में संघर्षों में आपके साथ खड़े हों, आपके कृषि कार्य के लिए सुविधाएं मिलें… ताकि आपका और आपके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो… इसी आशा को पूरा करने के लिए एक एक समझ की आवश्यकता… असली नेता वर्तमान और भविष्य में देखता है, अतीत में नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner