झुंझुनूं : देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष और नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने झुंझुनू के मंडावा स्थित देवनारायण कि गुरुकुल योजना द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक आवासीय विद्यालय का देवनारायण बोर्ड की उपसचिव रेखा गुर्जर सहित संबंधित अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया।
बोर्ड अध्यक्ष ने गुरुकुल योजना के विद्यालय के रिकॉर्ड और विद्यालय में मिल रही सुविधाओ की बारीकी से जांच की, जिसमें रसोई घर में सफाई व्यवस्था अव्यवस्थित मिली व कई दिनों पुरानी अंकुरित सब्जियां पाई गई। बोर्ड अध्यक्ष ने बच्चे-बच्चियों से बात करते समय पाया कि बच्चे खुद अपने खाने के बाद बर्तन धोते हैं।
वहीं बोर्ड अध्यक्ष ने पाया कि बच्चियों का आवासीय परिसर विद्यालय से लगभग 3 km की दूरी पर व किसी अन्य सचालित विद्यालय की अस्थाई भवन में संचलित होना पाया गया। बोर्ड अध्यक्ष ने नाराजगी जताई और विद्यालय संचालक और मौजूद अधिकारियों को कमियों को सुधारने के शख्त निर्देश दिए और आगे से बच्चो से बर्तन न धुलवाने के लिए पाबंद किया। इस मौके पर देवनारायण बोर्ड के सदस्य राजेश गुर्जर सहित जिले व उपखण्ड स्तर के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।