- पिछले 5 दिनों से बलदेव-जयपुर और 10 दिनों से दिल्ली बस का संचालन बंद
बलदेव/मथुरा : जिले के परिवहन विभाग की भारी लापरवाही सामने आयी है। बीते पांच दिनों से कोहरे के नाम पर कई बसों का संचालन बंद कर दिया है। इस कारण यात्रीगणों को काफी परेशानी झेलकर डग्गेमार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
पिछले माह से उप्र. परिवहन निगम मथुरा डिपो द्वारा कस्बावासियों की मांग पर बलदेव से मथुरा होते हुए सीधे जयपुर और सहपऊ से सादाबाद होते हुए बलदेव से दिल्ली के लिए बस का संचालन शुरू किया गया था। पिछले करीब पांच दिनों कोहरे कोई आहट भी नहीं, लेकिन बसों का संचालन सिर्फ और सिर्फ कोहरे के नाम बंद कर दिया है। जयपुर और दिल्ली जाने वाले यात्री प्रतिदिन कस्बा के पुराने बस स्टेण्ड सुबह-सुबह आकर काफी इंतजार करते हैं और मजबूरन डग्गेमार वाहनों से इस भीषण ठंड में यात्रा कर रहे हैं।
सोमवार को बलदेव से जयुपर जाने के लिए बस इंतजार में पुराने बस स्टेण्ड पर खड़े यात्री पवन कुमार ने बताया कि वह सुबह 7 बजे ही बस स्टेण्ड पर आ गये थे, लेकिन 8 बजे तक जयपुर बस नहीं आयी। उन्होंने बताया कि जयपुर बस का इंतजार करते 7 बजकर 30 मिनट पर 3 से 4 यात्री डग्गेमार वाहनों से मथुरा के लिए निकल गए थे।
समाजसेवी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय कहते हैं कि बीते दिनों ही बलदेव वासियों की मांग पर बलदेव से दिल्ली और जयपुर के लिए बसों का संचालन शुरू हुआ था। बस की शुरूआत होने के चलते यात्रियों को काफी खुशी भी हुई, लेकिन अब मथुरा डिपो के अधिकारी कोहरे का नाम लेकर बसों का संचालन करने में आनाकानी कर रहे हैं। ज्ञानेन्द्र पाण्डेय कहते हैं कि अब तो कई दिनों से कोहरा भी नहीं है, लेकिन बसों का आवागमन फिर भी नहीं हुआ। जबकि लखनऊ परिवहन मंत्रालय के आदेश हैं कि रात्रि में कोहरे के कारण बसों का संचालन बंद रहेगा, लेकिन यहां तो कोहरा न होते हुए भी बसों का संचालन बिल्कुल ठप है। अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं।
कोहरे के कारण रोड़वेज बलदेव से जयपुर और दिल्ली बस का संचालन बंद किया गया है। जल्द ही संचालन शुरू कर दिया जायेगा।
मनमोहन शर्मा
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम, मथुरा