- खंबो पर पावर बॉक्सों के हाल-बेहाल
- लोगों ने पावर बॉक्सों से अलग हटकर सीधे डाल रखे हैं अपने घरों के तार
- एसडीओ और जेई का कोई ध्यान नहीं, एक्सईअन से भी की जा चुकी हैं कई शिकायत
दैनिक उजाला, बलदेव : नगर की विद्युत व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। हाल ये है कि भीषण गर्मी में विद्युत कटौती ने लोगों की नाक में दम कर रखा है। कटौती से परेशान भाकियू एक बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे चुका है। बावजूद इसके अधिकारियों पर कोई असर तक नहीं दिख रहा है। अधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए लोग भी बहुत परेशान हैं। अगर यही हालात और रहे तो लोगों का गुस्सा सड़क से लेकर बिजली घर तक फूट सकता है।
इधर लोग विद्युत कटौती से परेशान है और दूसरी तरफ विद्युत अधिकारियों की लापरवाही नगर के हर खंभे पर नजर आ रही है। पावर बॉक्सों से लोगों के कनेक्शन कटे हुए हैं। सीधे घर के तार खंबे के तारों से जुडे़ हुए हैं। आये दिन फॉल्ट होते हुए नजर आ रहे हैं। एक फेस जाने के बाद तथा एक फेस टू फेस लाइट होने के बाद लोग अपनी छतों पर चढ़कर सीधे तारों को दूसरे फेस बदलते हुए देखे जा सकते हैं। जिस कारण जगह-जगह फॉल्ट की अधिक समस्या की खड़ी हो गयी है। इससे भी बलदेव नगर की कटौती में इजाफा हुआ है।
पावर बॉक्स से घरों के कनेक्शन न होने का कारण सीधे तौर अधिकारियों की लापरवाही सामने आती है। अधिकारियों कभी भी इस समस्या को संज्ञान में लेकर लाइनमैनों को कभी भी दिशा-निर्देश देना उचित नहीं समझा। जबकि कईयों बार इस संबंध में अधिकारियों तक शिकायत दर्ज करायी गयी है।
बीती रात्रि यमुना रोड़ पर बड़ा फॉल्ट
नगर के यमुना रोड़ पर डा. रमाकांत वाटिका वाले ट्रांसफार्मर वाली लाइन में बीती रात्रि एक बड़ा फॉल्ट हो गया। जिस कारण सभी फेशों के तार अलग-थलग हो गए। बीती रात्रि ही कई घरों की बिजली गुल हो गयी। इसका मुख्य कारण पावर बॉक्स में से लोगों के कनेक्शन नहीं थे। इस संबंध में एसडीओ बलदेव को भी अवगत कराया गया, लेकिन कान पर जूं तक नहीं रेंगी। अभी भी कई घरों की बिजली गुल है। लाइनमैन ने शिकायत का कोई संज्ञान तक नहीं लिया।
लाइनमैनों की अपनी चलती
हालात ये हैं कि लाइनमैंनों की अपनी ही आपाधापी चलती है। अक्सर देखा जाता है कि जिस घर लाइनमैन को लाइट सही करने का पैसा मिलता वहां वह तत्काल सेवा देने पहुंच जाते हैं। बीती रात्रि से यमुना रोड़ पर कन्हैया पांडेय तथा गोपाल पांडे के घर की बिजली नहीं आ रही है। कई लाइनमैन को बोला, फोन पर बिजली घर शिकायत दर्ज करायी। लेकिन अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया।