- इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है
दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का आगाज होने से पहले इस वक्त फैंस के मन में सिर्फ एक ही सवाल है। वो सवाल ये है कि इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग XI क्या होगी। टीम इंडिया इस मैच में कितने तेज गेंदबाज और स्पिनर के साथ खेलने के लिए उतरेगी। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने इस मामले पर अपनी राय रखी है। उन्होंने बताया है कि इस मैच में टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन क्या होना चाहिए।
हरभजन ने उठाई इस स्पिनर को प्लेइंग XI में शामिल करने की मांग
हरभजन का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत को अपनी प्लेइंग XI में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव दोनों स्पिनर को टीम में शामिल करना चाहिए। इसके पीछे की वजह बताते हुए भज्जी ने PTI वीडियो के हवाले से कहा कि कुलदीप यादव को प्लेइंग XI में मौका मिलना चाहिए, बेशक जडेजा उनके साथ गेंदबाजी करेंगे। ऐसे में तीन तेज गेंदबाजों के साथ दो स्पिनर इस मैच के लिए एकदम सही कॉम्बिनेशन होगा।
हरभजन ने कुलदीप यादव को एक मैच विनर बताया। उनका मानना है कि वो किसी भी परिस्थिति में विकेट ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि देखते हैं कि क्या परिस्थितियां बदलती हैं और स्पिनर्स को कितनी मदद मिलती है। लेकिन अगर ऐसा नहीं भी होता है तो भी मुझे लगता है कि ये दोनों ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी भी पिच पर विकेट ले सकते हैं।
शार्दुल या नितीश रेड्डी किसे मिलेगा मौका?
इसके साथ ही हरभजन ने ये भी बताया कि शार्दुल ठाकुर या नितीश कुमार रेड्डी में से किसे प्लेइंग XI में मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सके। भारत के पास नंबर सात तक बल्लेबाज मौजूद हैं। नंबर आठ पर आपको यह देखना होगा कि कौन आपके लिए विकेट ले सकता है और थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर सकता है। उनको लगता है यहीं पर शार्दुल ठाकुर नितीश रेड्डी पर भारी पड़ेंगे। ऐसे में शार्दुल को पहले मौका मिलेगा।