दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इकलौते टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भी आउटफील्ड गीला होने की वजह से रद्द कर दिया गया है। सोमवार को पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाया था। अब तक मैच का टॉस तक नहीं हो पाया है।
न्यूजीलैंड टीम फिलहाल एशिया दौरे पर है। टीम अफगानिस्तान से एक टेस्ट के बाद श्रीलंका में 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। फिर 16 अक्टूबर से भारत में 3 टेस्ट खेलेगी।
पूरी रात बारिश की वजह से मैदान की बुरी हालत नोएडा में कल (सोमवार) पूरी रात बारिश हुई। इस वजह से आज आउटफील्ड की काफी बूरी हालत हो गई। ग्राउंड्समैन आउटफील्ड इलेक्ट्रिक फैन से सुखाते दिखे। साथ ही कुछ जगह की आउटफील्ड पर आर्टिफिशियल घास भी लगाई गई, लेकिन इससे भी काम नहीं हो सका।

आउटफील्ड पर आर्टिफिशियल घास भी लगाई गई।

ग्राउंड्समैन आउटफील्ड इलेक्ट्रिक फैन से सुखाते दिखे।
पहले दिन टॉस भी नहीं हो सका था इकलौते टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका था। सोमवार को रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में गीले आउटफील्ड के कारण पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया गया।
नोएडा में दो हफ्ते से लगातार बारिश ग्रेटर नोएडा में पिछले दो हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। कल रात भी भारी बारिश हुई थी। ग्राउंड्समैन मैदान को सुपर सॉपर की मदद से ठीक करने में लगे रहे।

आज सुबह से ही ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने में लगे हुए हैं।
इब्राहिम जादरान मुकाबले से बाहर अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहिम जादरान न्यूजीलैंड के खिलाफ इस इकलौते टेस्ट से बाहर हो गए हैं। नेट प्रैक्टिस के समय उनके बाएं पैर में मोच आ गई है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी देते हुए कहा- ‘टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को बाएं पैर में मोच के कारण अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।’

सोशल मीडिया X पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इब्राहिम जादरान के चोट के बारे में जानकारी दी।
एकमात्र टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्कॉड न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओरूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सीयर्स, केन विलियमसन, विल यंग।
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजाई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजाई, जिया उर रहमान अकबर, शम्स उर रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, खलील अहमद।