• IPL Match Fee: 22 मार्च से आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होने जा रहा है

दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल का मंच सज चुका है। अब से ठीक दो ही दिन बाद इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच खेला जाएगा। पहले दिन यानी 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी के बीच भिड़ंत होगी। इस बार आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों को और भी ज्यादा फायदा होता हुआ नजर आएगा। जो रकम उन्हें नीलामी के दौरान टीमों ने देने का वायदा किया था, वो तो मिलेगी ही, जैसे पहले मिलती थी, लेकिन इस बार मैच ​फीस भी दी जाएगी। इसका ऐलान बीसीसीआई की ओर से किया जा चुका है। इससे उन खिलाड़ियों को खास तौर पर फायदा होगा, जो अपनी टीम के लिए मैच खेलेंगे। 

इंडियन प्रीमियर लीग का ये 18वां सीजन होगा। अभी तक जो 17 सीजन खेले गए हैं, उसमें होता ये था कि आईपीएल टीमें खिलाड़ियों को रिटेन करती थी, उसकी रकम तय हो जाती थी, वहीं जो खिलाड़ी नीलामी के दौरान खरीदे जाते थे, उनकी भी रकम पक्की हो जाती है कि एक सीजन से लिए टीम अपने खिलाड़ी को कितने पैसे देगी। इसके अलावा और कोई कमाई का ​जरिया नहीं था। वो बात अलग है कि खिलाड़ी एड करके भी कुछ ना कुछ कमाई कर लेते हैं। लेकिन इस दफा पहली बार बीसीसीआई ने तय किया है कि खिलाड़ियों को आईपीएल मैच खेलने के लिए मैच ​फीस भी दी जाएगी। जो नीलामी में दी जाने वाली रकम से अलग होगी। 

एक आईपीएल मैच खेलने के लिए खिलाड़ी को मिलेंगे साढ़े सात लाख रुपये

बीसीसीआई की ओर से पहले ही तय कर दिया गया था कि मैच खेलने वाले खिलाड़ी को हर मैच के ​हिसाब से साढ़े सात लाख रुपये दिए जाएंगे। एक खिलाड़ी जितने भी मैच खेलेगा, उसी के अनुसार ये रकम बढ़ती चली जाएगी। यानी किसी खिलाड़ी ने अगर पूरे 14 मैच खेले, जो कि लीग मैच में होते हैं तो उसे करीब एक करोड़ रुपये मिल जाएंगे। अगर कम मैच खेले तो उसी हिसाब से पैसे कम भी हो जाएंगे। अगर कोई खिलाड़ी पूरे 14 लीग मैच खेलता है और उसके बाद टीम अगर टॉप 4 में चली जाती है तो उसे और भी मैच खेलने का मौका मिलेगा, यानी ये रकम एक करोड़ से बढ़ जाएगी। 

केवल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को ही मिलेगी ये रकम

ये नियम खास तौर पर उन​ खिलाड़ियों के ज्यादा काम आएगा, जो 30 लाख या फिर 50 लाख रुपये में खरीद लिए जाते हैं और अच्छे प्रदर्शन के बल पर आगे भी मैच खेलते चले जाते हैं। इससे पहले तक उन्हें तयशुदा रकम ही दी जाती थी, लेकिन अब उनकी इनकम बढ़ जाएगी। ध्यान रखिएगा कि ये नियम केवल उन्हीं खिलाड़ियों पर लागू होगा, जो मैच खेलेंगे, जो मैच का हिस्सा नहीं होंगे, उन्हें इसमें से कोई पैसा नहीं मिलेगा, केवल वही रकम मिलेगी, जो टीमों ने नीलामी के दौरान तय कर दी थी। खास बात ये है कि इनमें भारत के ही नहीं, विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे। यानी मैच खेलते जाइए और मैच फीस लेकर रकम बढ़ाते चले जाइए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *