दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : 19 नवंबर, रविवार को होने वाले आईसीसी विश्व कप फाइनल के लिए अहमदाबाद में भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे हैं। शुक्रवार को वायुसेना के विमानों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर उड़ान भरी।
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने 19 नवंबर को होने वाले विश्व कप फाइनल से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर रिहर्सल की।