- बीबीए की पायल, एमबीए की तान्या और दीया को चार लाख के पैकेज पर इफीसिस कंपनी में मिली नौकरी
- छात्र-छात्राओं की मेहनत उन्हें अच्छे मुकाम पर पहुंचा रही है : कुलपति
दैनिक उजाला, मथुरा : केएम यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं को लगातार देश की जानी-मानी कंपनियों में नौकरियां मिल रही हैं, यहां के छात्र-छात्राएं अच्छे सैलरी पैकेज पर कंपनियों द्वारा हाथों-हाथ लिए जा रहे हैं। केएम विश्वविद्यालय छात्र छात्राओं को नौकरी देने के मामले में लगातार आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स संकाय के प्लेसमेंट सेल की ओर से मंगलवार को एक प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। जिसमें इंफीसिस सोल्यूशंस एलएलपी कंपनी के फॉउन्डर एंड डायरेक्टर बीडी अभिराज के सिन्हा, डायरेक्टर आलोक प्रदीप, बीडीएम शिवांगी त्रिपाठी, एचआर सुगंन्धा अग्रवाल, जसलीन कौर ने एमबीए/एम. कॉम,बीबीए, बी.कॉम के दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं का ऑफ लाइन टेस्ट लिया। जिसमें तीन छात्राओं को अच्छे पैकेज के साथ इंफीसिस कम्पनी में नौकरी मिली।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनसी प्रजापति ने छात्र छात्राओं के प्लेसमेंट पर कहा कि हम वैश्वीकरण के इस चुनौतीपूर्ण युग में मानव संसाधन के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, विश्वविद्यालय की ओर से अच्छी शिक्षा देने का प्रयास लगातार किया जा रहा है, छात्र-छात्राओं की मेहनत उन्हें अच्छे मुकाम पर पहुंचा रही है।
विवि के रजिस्ट्रार डा. पूरन सिंह ने कहा नौकरी पाकर छात्राओं के चेहरे भी खुशी से खिल उठे। छात्र-छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय की फैकेल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डींन प्रो. सीपी वर्मा और कुलाधिपति किशन चौधरी को दिया है।
फैकेल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन प्रो. सीपी वर्मा, टी एंड पी कॉर्डीनेटर यश कौशिक ने कहा हमें खुशी है कि कंपनी में विश्वविद्यालय के छात्राओं का चयन हुआ है।
कंपनी के फॉउन्डर एंड डायरेक्टर बीडी अभिराज के सिन्हा ने बताया कि इंफोसिस कैंपस प्लेसमेंट के प्रथम चरण में घोषित रिजल्ट में केएम विश्वविद्यालय के बीबीए पायल, एमबीए तान्या, एमबीए दीया का प्लेसमेंट बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट-ट्रेनी के पद पर 4 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ है, उन्होंने बताया कि जल्द ही दूसरे चरण में इंफीसिस अन्य छात्र-छात्राओं के चयन की सूची जारी करेगी।
इस अवसर पर चांसलर किशन चौधरी कुलपति प्रो. एन.सी. प्रजापति, प्रतिकुलपति डा. शरद अग्रवाल, रजिस्ट्रार डा. पूरन सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार/एचआर सुनील अग्रवाल, सीओई डा. मनोज ओझा, डीन एजुकेशन प्रो. डा. जेएस राठौर, प्रवेश निदेशक प्रामोद कुंतल, कोर्डीनेटर अचिन्त्य शुक्ला, चन्द्रेश कुमार, दीपक माथुर, रनवीर, यदुवीर, ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।