- जीएलए में हर कोर्स के विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट कर रोजगार प्रदान कर रही कंपनियां
दैनिक उजाला, मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय के एमएससी (गणित) के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर शानदार सफलता हासिल की है। विश्वविद्यालय में फेयरलैब्स कंपनी द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में तीन छात्रों को रोजगार मिला है।
विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग, डिप्लोमा, प्रबंधन तथा फार्मेसी के छात्रों के साथ ही एमएससी गणित के छात्रों के लिए भी कंपनियों ने रोजगार के द्वार खोले हैं। अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर छात्र संतोष, लोकेश और यामिनी ने चयन प्रक्रिया में सफलता प्राप्त की।
छात्रों के चयन से पूर्व कंपनी पदाधिकारियों ने कंपनी की बेहतर कार्यप्रणाली से छात्रों को अवगत कराया। इसके बाद लिखित और मौखिक परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में विभागीय शिक्षकों द्वारा प्रदत्त शिक्षा का बेहतर प्रदर्शन छात्रों ने किया। इसके बाद तीनों छात्रों को ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव के पद के लिए चुना गया।
चयनित छात्रों ने विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि शिक्षकों द्वारा दी गई उत्कृष्ट शिक्षा का प्रमाण है। छात्रों ने कहा कि गणित एक महत्वपूर्ण कौशल है, जिसे सीखने का अवसर सभी छात्रों को बेहतर तरीके से क्लास रूम में मिलता है। प्रभावी शिक्षण विधियों का उपयोग करके और सकारात्मक शिक्षण वातावरण बनाकर, हम सभी छात्रों को गणित में सफल होने में शिक्षकों ने पुरजोर तरीके से मदद की है। अपने विषय पर बात करते हुए छात्रों ने कहा कि गणित को खास बनाने वाली बात यह है कि यह एक सार्वभौमिक भाषा है- एक शक्तिशाली उपकरण जिसका अर्थ पूरी दुनिया में एक ही है। हालांकि भाषाएं हमारी दुनियां को विभाजित करती हैं, लेकिन संख्याएं हमें एकजुट करती हैं।
छात्रों की सफलता मेहनत, समर्पण और कौशल का परिणाम : डा. मनीष

गणित विभागाध्यक्ष डा. मनीष गोयल ने बताया कि चयनित हुए छात्रों की यह सफलता उनकी मेहनत, समर्पण और कौशल का परिणाम है। विश्वविद्यालय हमेशा छात्रों को बेहतरीन प्लेसमेंट अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और यह हमारी टीम व छात्रों के संयुक्त प्रयासों का ही नतीजा है कि वह प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित हो रहे हैं। शिक्षकों ने भी छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के असिस्टेंट जनरल मैनेजर कॉरपोरेट रिलेशंस भरत कांत शर्मा ने बताया कि एमएससी गणित के चयनित होने वाले छात्र संतोष, लोकेश और यामिनी ही नहीं, बल्कि ऐसे कई छात्र हैं, जिन्हें दिग्गज कंपनियों में रोजगार मिल चुका है। जीएलए इंजीनियरिंग छात्रों के अलावा भी अन्य पाठ्यक्रमों के छात्रों पर भी पूर्ण फोकस कर नौकरी दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
