प्रयागराज : UP नगर निकायों के आरक्षण की सूची जारी होते ही मुद्दा गर्माने लग गया था, लेकिन नगर निकाय विभाग ने सिर्फ आपत्ति लेने पर ध्यान लगाए रखा। समाधान न होते देख मामला हाइकोर्ट पहुंच गया। अब निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान करने पर मंगलवार तक हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य निर्वाचन आयोग को निकाय चुनाव की अधिसूचना कल तक जारी करने से रोका है। निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने के मुद्दे पर दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सरकार से जवाब मांगा है। जवाब ओबीसी को आरक्षण देने के नियमों का पूरा ब्यौरा कल हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में पेश किया जाएगा। इसके बाद फिर मामले की सुनवाई होगी। तब तक राज्य निर्वाचन आयोग को निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने से हाईकोर्ट ने रोका।