दैनिक उजाला डेस्क : नवंबर में धीरे-धीरे गर्मी में नरमी आएगी वहीं पारा गिरने से जाड़ा बढ़ेगा। हालांकि ठंड ने अपना असर दिखाना अभी से शुरू कर दिया है। शाम के बाद से सर्दी का अहसास होने लगा है। रात के समय बाहर निकलने पर गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी है। सुबह की धूप लोगों को सुहाने लगी है। गुरुवार को अधिकतम पारा 31.6 व न्यूनतम पारा 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर में पारा गिरने के साथ ही हेल्दी मौसम की शुरुआत हो जाती है। दूसरे पखवाड़े यानी दीपावली के बाद बंगाल की खाड़ी से एक विक्षोभ बनने की संभावना है। इसका असर मध्य भारत में चार-पांच दिन तक रहेगा। जिसके कारण सागर में भी 15 से 22 नवंबर के बीच बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके बाद तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी।

आद्रा हवाओं की जगह उत्तरी हवाएं चलेंगी जिससे वातावरण सर्द होगा। कभी कभार आसमान में हल्के बादल बने रहेंगे। इसमें सुबह शाम बहुत सुहावनी होगी। माह के दूसरे पखवाड़े में तड़के हल्के कोहरे की शुरुआत हो जाएगी। ज्यादातर दिनों में आसमान साफ बना रहेगा और दिन सामान्य होंगे।

नवंबर का मौसम बहुत अधिक तेजी से परिवर्तनकारी नहीं होता है। इस बार भी नवंबर लगभग ऐसा ही बना रहेगा। मौसम के मिजाज में ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। ठंड की शुरुआत तो अच्छी होगी पर यह चुभेगी नहीं।

दिल्ली ही नहीं यूपी के भी इन शहरों में सांसों का संकट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्मॉग और धुंध के संकट का असर उत्तर प्रदेश के भी कुछ जिलों में देखने को मिल रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार नोएडा, गाजियाबाद में हालात गंभीर हैं और लोगों को सड़क पर दिन में भी रोशनी का सहारा लेना पड़ रहा है. नोएडा सेक्टर 125 में AQI 400 पर ‘बहुत खराब’, सेक्टर 62 में 483, सेक्टर 1 में 413 और सेक्टर 116 में 415 पर ‘गंभीर’ श्रेणी में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *