दैनिक उजाला, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जा रहा है। महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश व दुनियाभर से साधु-संत व श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। वहीं 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस बीच आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आजाद ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया था। चंद्रशेखर ने बयान देते हुए कहा कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे, जिन्होंने पाप किए हैं। इसे लेकर अब जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने बयान दिया है।

चंद्रशेखर आजाद के बयान पर शंकराचार्य का पलटवार

उन्होंने कहा, ‘तो उनका मतलब है कि महाकुंभ में सिर्फ पापी ही आते हैं? क्या वो महाकुंभ में आए हैं? हम अपनी आस्था के कारण यहां आए हैं और हम बहुत खुश हैं, इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।’ दरअसल, सांसद चन्द्रशेखर आजाद गुरुवार को अपने ऊपर हुए हमले के मामले में पेश होने सहारनपुर की अदालत आए थे। चन्द्रशेखर ने इस दौरान कहा कि उनकी आजाद समाज पार्टी उन गरीबों और कमजोरों की लड़ाई लड़ रही है जिन्हें हजारों साल से धर्म और संप्रदाय के नाम पर अपमानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner