• मंगलवार सुबह दंपती की हत्या से इलाका दहला उठा। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक से पूछताछ की जा रही है

झांसी : झांसी से बड़ी खबर है। यहां पत्नी-पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह 8 बजे आरोपी तलवार लेकर घर पहुंचा। दरवाजा खोलते ही पति-पत्नी पर हमला कर दिया। जब तक दोनों की मौत नहीं हो गई, तब तक वार करता रहा।

उनकी चीख सुनकर आसपास लोग पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

पूरा मामला टोड़ी फतेहपुर के कुटोरा गांव का है। मृतकों की पहचान पुष्पेंद्र (40) और उनकी पत्नी संगीता (35) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी देवेश कुमार उपाध्याय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner