दैनिक उजाला, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है। इस मेले में लगभग 50 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। ऐसे में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के लिए यूपी सरकार और एम्स रायबरेली ने मिलकर एक अस्थायी अस्पताल बनाया है। यह अस्पताल सेक्टर 20 के एक बड़े इलाके में बनाया गया है और इसमें सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं। इस अस्पताल को रायबरेली एम्स के डॉक्टर एमएस के तौर पर हेड कर रहे हैं। इस अस्पताल में सभी सुविधाएं है। साधु-संत, पुरुष, महिलाएं, बच्चों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं हैं।

इस अस्पताल में पहले रजिस्ट्रेशन डेस्क है, जहां लाइन लगाकर साधु संत या श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद दूसरी डेस्क पर बॉडी पैरामीटर्स जैसे बीपी, शुगर, ऑक्सीजन लेवल आदि की जांच होती है। इन जांच के आधार पर तय किया जाता है कि मरीज को किस डॉक्टर के पास भेजना है और जरूरत के हिसाब से ओपीडी भेजा जाता है। जो लोग कुंभ मेले में शामिल होने आते हैं और उनमें से किसी को ठंड से खासी बुखार है या किसी को सास लेने में दिक्कत है या किसी को कोई और परेशानी है तो वो रजिस्ट्रेशन कराने के बाद मुफ्त इलाज ले सकता है।

बच्चों-महिलाओं के लिए एक्सपर्ट डॉक्टर  

ओपीडी में दो डॉक्टर हैं। बच्चों के लिए अलग से एक्सपर्ट हैं। महिलाओं के लिए महिला डॉक्टर हैं और ड्रेसिंग रुम भी है। जनरल वार्ड भी बनाया गया है और महिलाओं के लिए अलग से वार्ड है। रायबरेली एम्स की तरफ से आईसीयू वार्ड भी बनाया गया है। अगर कोई सीरियस मरीज होगा तो उसके लिए भी यहां व्यवस्था है। डेंटल डॉक्टर से लेकर, माइनर ऑपेरेशन थिएटर तक हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। यह अस्पताल तीन दिन पहले शुरू हुआ है। धीरे-धीरे इसमें डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी और अन्य व्यवस्थाएं भी जुड़ेंगी। इस अस्पताल में पूरी तरह से मुफ्त इलाज मिलेगा और दवाइयां भी बिना किसी शुल्क के दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner