- सौरभ हत्याकांड के बाद जेल में बंद आरोपी साहिल और मुस्कान नशे की लत की वजह से काफी परेशान है
मेरठ: जिले में सौरभ की हत्या से सनसनी फैल गई है। वहीं इस हत्या के मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब दोनों को जेल में बंद कर दिया गया है। मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा का कहना है कि दोनों को नशे की लत लग गई है। हालांकि दोनों को दवाई दी जा रही है, जिससे लत छूटने की उम्मीद है। वहीं पुलिस की टीम कल जेल में ही दोनों का बयान दर्ज करेगी। इसके अलावा कोर्ट में दोनों की रिमांड की भी मांग की जाएगी।
इस मामले में मेरठ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बातचीत के दौरान कई अहम जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले जब जेल में दोनों को लाया गया तो दोनों साथ और पास में रहना चाहते थे, लेकिन हमने बताया कि ऐसा संभव नहीं है। पुरुष जेल और महिला जेल दूर है, जिसके बाद वह मान गए और खाना-पीना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों को नशे की लत है। चिकित्सक से इनका परीक्षण कराया गया तो पता लगा इनको नशे की लत है, इस वजह से इन्हें नशा मुक्ति केंद्र में ले जाना पड़ेगा। इसकी दवाई भी शुरू करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि ये दोनों किस तरह का नशा करते थे ये तो नहीं बता सकते, लेकिन नशा और इंजेक्शन लेते थे।
मुस्कान ने की सरकारी वकील की मांग
वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान ने कहा उसके घर वाले नाराज हैं और वो कोर्ट नहीं जाएंगे, उसे सरकारी वकील चाहिए। हमने कोर्ट में सरकारी वकील की अर्जी डाल दी है। वहीं जेल में खाना न खाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि छटपटाहट नहीं है, लेकिन खाना नहीं खा रहे थे। दवाई शुरू की गई है अब खाना खा रहे हैं। उम्मीद है दवाई से 15 दिन में नशे की लत छूट जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि पछतावा है या नहीं ये तो पता नहीं, लेकिन दोनों परेशान हैं। वहीं दूसरे कैदियों के लिए खतरा होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन्हें अलग तो नहीं रखा गया है। लेकिन आम कैदी इनके केस के बारे में न पूछें, इसके लिए सुरक्षा रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मॉनीटिरिंग की जा रही है।
कल बयान दर्ज करेगी पुलिस
वहीं अब सौरभ हत्याकांड मामले में मेरठ पुलिस कल जेल में दोनों अपराधियों का बयान दर्ज करेगी। इसके साथ ही पासपोर्ट और बाकी जानकारियों को लेकर बयान दर्ज किया जाएगा। मेरठ पुलिस की टीम साहिल और मुस्कान का रिमांड भी लेगी। इस संबंध में कोर्ट में अर्जी दी जाएगी। माना जा रहा है कि पुलिस दोनों की पांच दिन की रिमांड की मांग कर सकती है। पुलिस की टीम सौरभ को दी गई दवा और वारदात का सीन रिक्रिएट करने का हवाला देकर रिमांड मांग सकती है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है। यहां मुस्कान नाम की एक महिला ने अपने पति सौरभ की हत्या कर दी। इस घटना में मुस्कान का प्रेमी साहिल भी शामिल था। हत्या के बाद दोनों ने सौरभ के शव को एक ड्रम में बंद कर दिया और सीमेंट से उसे भरकर सील कर दिया। इस हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पहले सौरभ के दिल पर उसकी पत्नी ने तीन वार किए। इसके बाद बेरहमी से सौरभ के दिल में चाकू घोंप दिया। दिल को चीरने के बाद मुस्कान ने सौरभ की गर्दन को अलग करते हुए उसके दोनों हथेलियों को काटा और ड्रम में शरीर घुसाने के लिए उसके शरीर के चार टुकड़े कर दिए।