स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिणा अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम महज 118 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट भी हासिल किए। आखिरी ओवर में दीप्ति ने अफी फ्लेचर का विकेट लेते ही इतिहास रच दिया।
टीम इंडिया ने 119 रन का लक्ष्य 19वें ओवर की पहली गेंद पर ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की जीत में ऋच घोष महज 32 गेंदों में 44 रन और कप्तान हरमनप्रीत को ने 42 गेंदों में 33 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई।
दीप्ति शर्मा के अब टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे हो गए हैं। उन्होंने यह कमाल अपने 89वें मैच में किया है। बता दें कि दीप्ति शर्माा ने 2016 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। तभी से वह अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 19 रन देकर एक विकेट लिया था। टी20 में 10 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है।
बता दें कि दीप्ति शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय में मैचों में 100 विकेट हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। कोई पुरुष क्रिकेट भी अभी तक यह कारनामा नहीं कर सका है। महिला क्रिकेट में दीप्ति ने साथी खिलाड़ी पूनम यादव को पीछे छोड़ दिया है। पूनम यादव के नाम टी20 इंटरनेशनल में 98 विकेट हैं।