नई दिल्ली : दिल्ली के रामलीला मैदान में INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिना EVM हैक किए भाजपा 400 सीटें पार नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया है, लेकिन बिना ईवीएम मैनेज किए, बिना मैच फिक्सिंग के और मीडिया-सोशल मीडिया को खरीदकर 180 भी पार नहीं कर सकती है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के सारे बैंक अकाउंट्स बंद कर दिए गए हैं। नेताओं को धमकाया जा रहा है। पैसे देकर सरकारें गिराई जा रही हैं। पीएम मोदी और देश के तीन-चार अरबपति मिलकर मैक्स फिक्सिंग कर रहे हैं।
वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “ईडी, सीबीआई और आईटी बीजेपी की कोशिकाएं हैं. लालू जी को कई बार परेशान किया गया है। मेरे खिलाफ केस हुए हैं।” मेरी मां, मेरी बहनें, मेरे जीजाजी, मेरे पिता के सभी रिश्तेदार, सभी के खिलाफ मामले थे… हमारे कई नेताओं पर इस समय छापे पड़ रहे हैं। ईडी, आईटी के छापे चल रहे हैं। लेकिन हम हैं हम डरने वाले नहीं हैं… हम संघर्ष करेंगे। केवल शेर ही पिंजरे में बंद होते हैं। हम सभी शेर हैं… हम आपके लिए लड़ रहे हैं…”
इनके अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और जम्मू-कश्मीर एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “जब आप सभी संविधान को थाम लेंगे तब अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन जैसे गिरफ्तार किए गए सभी नेता तभी आजाद होंगे।” चुनाव में वो बटन दबाएं जो इस सरकार को हटा दे… हम सबको एक साथ आना होगा और साथ चलना होगा… हम इस गठबंधन को कभी नहीं छोड़ने वाले हैं…”