घरौंडा, करनाल : ईरान से एक ऐसा दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी का दिल कांप उठे। वीडियो में दो भारतीय युवकों को डोंकर द्वारा नग्न कर डंडों से पीटा जा रहा है। यह दोनों युवक हरियाणा के जांबा और दादुपुर गांव के रहने वाले हैं, जो डंकी रूट के जरिए यूरोप के स्पेन जाने निकले थे।

अब डोंकर ने उन्हें बंधक बना लिया है और उनके परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की जा रही है। धमकी दी गई है कि अगर पैसे नहीं मिले तो दोनों की किडनियां निकालकर बेच दी जाएंगी। दोनों पीड़ित परिवार करनाल एसपी से मिलने के लिए पहुंचे, एसपी नहीं मिले तो सदर थाना में शिकायत दी। पुलिस मामले को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।

पवन, जो डोंकर के चंगुल में है।

पवन, जो डोंकर के चंगुल में है।

करनाल के जांबा गांव निवासी 24 वर्षीय ऋतिक और दादुपुर निवासी 40 वर्षीय पवन 22 अक्तूबर को अपने-अपने घरों से निकले थे। दोनों विदेश में नौकरी कर अच्छी कमाई का सपना लेकर गए थे।

सबसे पहले वे कोलकाता पहुंचे, जहां से एक एजेंट ने उनका टिकट बैंकॉक के लिए करवाया। बैंकॉक से उन्हें ईरान भेजा गया। वहां से यूरोप के स्पेन तक की यात्रा शुरू हुई, लेकिन स्पेन पहुंचने से पहले ही दोनों डोंकर के हत्थे चढ़ गए। डोंकर ने पहले दोनों को बेरहमी से पीटा और फिर वीडियो बनाकर उनके परिजनों को भेज दिया।

परिजनों के मुताबिक, पहले 9 लाख रुपए की मांग की गई, फिर 13 लाख रुपए और अंत में 20 लाख रुपए की मांग कर दी गई। उन्होंने कहा कि अगर एक घंटे में पैसे नहीं दिए तो दोनों की किडनियां निकालकर बेच देंगे।

पवन और ऋतिक

पवन और ऋतिक

एजेंटों के संपर्क में आए थे दोनों युवक

ऋतिक के भाई अंकित ने बताया कि ऋतिक लंबे समय से विदेश जाना चाहता था, लेकिन बार-बार असफल हो रहा था। इसी बीच वह बस्तली गांव के मनीष नाम के एक एजेंट के संपर्क में आया, जिसका दफ्तर कुरुक्षेत्र में है। इसके अलावा एक अन्य एजेंट अंकुश, जो जड़ौला गांव का रहने वाला है, ने दोनों की टिकटें करवाई थीं।

परिजनों ने बताया कि दोनों युवकों ने एजेंटों को डेढ़-डेढ़ लाख यूरो नकद और तीन से चार लाख रुपए एजेंट फीस के रूप में दिए थे। विदेश जाने से पहले सब कुछ सामान्य था, लेकिन अब दोनों डोंकर के चंगुल में फंसे हुए हैं। जब परिवार ने एजेंटों से संपर्क किया तो उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया।

दो दिन पहले तक बात हुई, अब कोई संपर्क नहीं

ऋतिक और पवन के परिजनों ने बताया कि उनकी दोनों से दो दिन पहले बात हुई थी। वे डरे हुए थे और बता रहे थे कि उन्हें बुरी तरह पीटा जा रहा है। इसके बाद से ही उनका कोई संपर्क नहीं हो पा रहा। परिवार ने कई बार एजेंटों को कॉल किया, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। एजेंटों ने कहा कि अब एसपी ऑफिस जाकर शिकायत करो, वहीं से मदद मिलेगी।

परिजनों ने बताया कि दोनों ने विदेश जाने से पहले कहा था कि वे वहां जाकर पैसा कमाकर परिवार की हालत सुधारेंगे। अब उनकी जान खतरे में है और परिजन दर-दर भटक रहे हैं।

करनाल पहुंचा पीड़ित परिवार

करनाल पहुंचा पीड़ित परिवार

पवन की 14 साल की बेटी

दादुपुर निवासी पवन के परिवार की हालत बेहद खराब है। उसकी 14 साल की बेटी लगातार रो रही है। उसने प्रशासन से गुहार लगाई है कि किसी तरह उसके पापा को वापस लाया जाए। पवन के भाई प्रवीन कुमार ने बताया कि पवन पिछले दो-तीन साल से विदेश जाने की कोशिश कर रहा था।

मनीष नाम के एजेंट से बात कर उसने आखिरकार यह प्लान बनाया और ऋतिक के साथ चला गया। ईरान के तेहरान तक की उनकी वीडियो और लोकेशन भी परिवार के पास है। कुछ दिन बाद एक अज्ञात नंबर से कॉल आई और कहा गया कि पवन अब स्पेन पहुंच चुका है, पेमेंट कर दो। लेकिन फिर स्थिति बिगड़ गई और डोंकर ने 20 लाख रुपए की मांग करते हुए टॉर्चर शुरू कर दिया।

एजेंट ने कहा – मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं

जब इस मामले पर एजेंट मनीष से बात की गई तो उसने खुद को निर्दोष बताया। मनीष ने कहा कि उसने किसी को नहीं भेजा, न ही उसका इन युवकों से कोई संपर्क था। ये कलकत्ता से किसी दूसरे के संपर्क में आए और वहीं से विदेश गए हैं। मैंने इनके लिए कोई टिकट नहीं करवाई।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत, जांच शुरू

करनाल सदर थाना प्रभारी तरसेम चंद ने बताया कि जांबा और दादुपुर के दो परिवार थाने पहुंचे थे। उन्होंने शिकायत दी कि उनके बेटे ईरान में फंसे हुए हैं और डोंकर उन्हें पीट रहे हैं। पैसों की डिमांड की जा रही है। इस मामले से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट मंगवाए गए है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *