दैनिक उजाला, बलदेव : थाना बलदेव क्षेत्र के अंतर्गत गांव अमीरपुर में शाम 5 बजे आयीं आंधी तूफान से टीन शैड व पेड़ युवक के ऊपर गिर जाने से मजदूर युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
महावीर पुत्र काचिया उम्र 58 वर्ष निवासी गांव अमीरपुर, जो मजदूरी करके जीवन यापन कर रहा था। युवक घर के बाहर आंधी तूफान से बचने हेतु एक झब्बूदार पेड़ खड़ा था। शनिवार की शाम अचानक भयानक आंधी आने से कमरे के बाहर पडे टीन शैड के ऊपर एक पेड़ गिर गया। युवक मौके पर ही खड़ा था कि अचानक पेड़ व टीन की चपेट में आ गया। युवक के सिर में गंभीर चोट आ गयी।
गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवक को मथुरा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिवार ने जिला प्रशासन से सहायता राशि की मांग की है।
थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया घटना संज्ञान में नहीं है। मामला सामने आने पर आवश्यक कार्रवाई होगी।